Meerut News: मेरठ के सबसे व्यस्त और प्रतिष्ठित इलाकों में से एक आबूलेन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ शरारती तत्वों ने बीच सड़क पर खुला उत्पात मचाया। स्कूटी और बाइक पर सवार छह युवकों ने एक रेस्टोरेंट कारोबारी और उनके साथ कार में बैठी युवती को निशाना बनाया। मनचलों ने पहले फब्तियां कीं, फिर विरोध होने पर कार पर हमला बोल दिया। यह सब करीब 15 मिनट तक चलता रहा और हैरानी की बात यह रही कि वहां मौजूद भीड़ सिर्फ तमाशबीन बनी रही।
अब पढ़े क्या है मामला?
दरअसल, गंगानगर निवासी कारोबारी मंगलवार दोपहर अपनी कार से युवती के साथ आबूलेन स्थित रेस्टोरेंट जा रहे थे। दयानंद नर्सिंग होम के पास स्कूटी और बाइक सवार युवकों ने कार का पीछा करते हुए छींटाकशी शुरू कर दी। कारोबारी ने पहले अनदेखी की, लेकिन कुछ दूरी चलते ही युवकों ने कार पर हाथ मारना शुरू कर दिया। जब कारोबारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने राजमहल होटल के सामने गाड़ी रोक ली और जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक युवक कार के बोनट पर चढ़कर फ्रंट शीशा तोड़ता रहा जबकि दूसरा ड्राइवर साइड के शीशे पर लात-घूसे बरसाता रहा। इस दौरान कुछ युवकों ने कार के अंदर बैठी युवती को खींचने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती चीखती रही लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे लेकिन सब मूकदर्शक बने रहे। इस वाक्य का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

चार आरोपी गिरफ्तार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इन युवकों ने टशन दिखाने के लिए जोश-जोश में यह वारदात कर दी। सभी मेरठ कॉलेज से LLB की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच की तो उसमें में छेड़छाड़ जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा और बढ़ा दी गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है उनकी पहचान इस प्रकार हुई है…
-मुकुल त्यागी पुत्र अमित कुमार त्यागी, निवासी सरस्वती विहार रोहटा रोड, थाना टीपी नगर।
– ध्रुव राणा पुत्र चेतन सिंह वर्मा, निवासी शिवरामपुरम रोहटा रोड मेरठ, खाना टीपी नगर।
– दक्ष चौधरी पुत्र अमित चौधरी, निवासी शास्त्री नगर सेंट्रल मार्केट, थाना नौचंदी।
– आदित्य लूथरा पुत्र नीरज, निवासी शिव शंकरपुरी, थाना ब्रह्मपुरी।
Report By: यश मित्तल







