Meerut News: मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोरीपाड़ा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां बिजली विभाग की मीटर लगाने वाली टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। टीम के अनुसार, लोग गाली-गलौज करने के साथ-साथ डंडों से पीटने की धमकी देने लगे और धक्का-मुक्की के बाद उन्हें इलाके से भगा दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम ने मामले में क्या बताया?
मिली जानकारी के अनुसार, मीटर लगाने वाली टीम का आरोप है कि इलाके के लाइनमैन हरीश ने इस पूरी घटना में अहम भूमिका निभाई। टीम का कहना है कि हरीश ने न केवल लोगों को उनके खिलाफ भड़काया, बल्कि खुद भी आगे बढ़कर टीम को धक्का देकर बाहर निकाला। दूसरी ओर, लाइनमैन हरीश का कहना है कि उन्होंने केवल टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद की।
Meerut News: मामले से किनारा करते दिखे एसडीओ
इस मामले पर जब क्षेत्र के एसडीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा कि मीटर लगाने का काम एक निजी कंपनी कर रही है, इसलिए शिकायत उसी से दर्ज कराई जाए। उन्होंने यह भी बताया कि लाइनमैन उनके अधीन नहीं आते और उनके ऊपर 11 केवी टीएल वाले अधिकारी नजर रखते हैं। इस पूरे मामले पर अंतिम जानकारी एमडी पावर ही दे सकते हैं। मीटर टीम ने खुलासा किया कि कई घरों में पहले से लगे मीटर की सील टूटी हुई मिली, जिससे बिजली चोरी की आशंका जताई गई। टीम ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा विरोध हिंदू बहुल इलाकों में देखने को मिला, जबकि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में लोग बिना किसी विवाद के मीटर लगवाने में सहयोग कर रहे हैं।
जबकि मामले में विद्युत विभाग के सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर मोहम्मद अरशद ने बताय कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और टीम के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… 120 km की रफ्तार और नशे में ड्राइविंग, जयपुर में ऑडी कार ने कैसे लिखा काला किस्सा?







