Home » उत्तर प्रदेश » Meerut Police: ‘5 दरोगा बने इंस्पेक्टर’, एसएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

Meerut Police: ‘5 दरोगा बने इंस्पेक्टर’, एसएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

Meerut Police

Meerut Police: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए जहां एक ओर भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर शिकंजा कसती नजर आती है, वहीं दूसरी ओर ईमानदारी और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देकर सम्मानित भी करती है। इसी क्रम में आज बुधवार को मेरठ जिले में तैनात सशस्त्र पुलिस के 5 उपनिरीक्षकों (दरोगाओं) को प्रमोशन देकर निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पद पर पदोन्नत किया गया है।

एसएसपी विपिन ताडा ने दी बधाई 

Meerut Police: इस मौके पर एसएसपी विपिन ताडा और एसपी देहात अभिजीत कुमार ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान एसएसपी विपिन ताडा ने सभी नवपदोनित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पदोन्नति मेहनत, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है। यह न केवल सम्मान है, बल्कि बड़ी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रेरणा भी है।

वहीं दूसरी तरफ एसपी देहात अभिजीत कुमार ने भी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें निरीक्षक पीएसी/दलनायक पद की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और समर्पण से निभानी चाहिए। इस अवसर पर विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी भी मौजूद रहे, जिन्होंने नवपदोनित निरीक्षकों को शुभकामनाएं दीं। पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में कई पुलिसकर्मियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए प्रमोशन दिया गया है, जो न केवल उनके लिए प्रोत्साहन है, बल्कि अन्य कर्मियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़े… UP Politics: IPS अधिकारी का लेख दिखा अखिलेश ने योगी को घेरा कहा- ‘अगर एनकाउंटर से सब ठीक हो जाता तो…’

 

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल