Merath Violence Case: मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में दिनेश विहार कॉलोनी के एक सड़क हादसे ने हिंसक रूप धारण कर लिया। एक कार के नीचे कुत्ते की मौत से भड़के विवाद में भाकियू इंडिया के जिलाध्यक्ष दीपक राणा पर दबंगों ने लाठी-डंडों और गमले से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी नीरज, बिट्टू ठाकुर, ओमेंद्र मलिक और रुद्राक्ष ठाकुर सहित अन्य की तलाश तेज कर दी है। घायल दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।
अब जाने पूरा मामला…
यह घटना रात करीब नौ बजे की है जब अधिवक्ता जगदीश प्रसाद के भतीजे दीपक राणा दूध लेने डेयरी पहुंचे। उनकी कार के चपेट में आकर एक आवारा कुत्ता कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। डेयरी संचालक ने इसे लेकर दीपक से तीखी बहस शुरू कर दी। बातें बढ़ीं तो डेयरी पर मौजूद नीरज और उसके साथी बिट्टू ठाकुर, ओमेंद्र मलिक व रुद्राक्ष ठाकुर ने दीपक को घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दबंगों ने लाठियों और डंडों से दीपक पर जमकर प्रहार किए। वे इतने उग्र थे कि सड़क पर गिरे दीपक को भी नहीं छोड़ा।
सूचना पाकर दीपक के चचेरे भाई नीनू और विशु दौड़े आए लेकिन हमलावरों ने उन पर भी डंडों से वार कर दिए। पास पड़े भारी गमले से भी वार किया गया जिससे दीपक को गंभीर चोटें आईं। सिर हाथ-पैरों पर गहरी चोटें लगीं और खून बहने लगा। आसपास के लोग इकट्ठा तो हो गए, लेकिन हमलावरों के हौसले देखकर कोई आगे बढ़ा ही नहीं। आखिरकार किसी तरह परिवार वाले दीपक को उठाकर नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया।
घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ता जगदीश प्रसाद ने थाने में हंगामा काट दिया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर हमले का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें साफ नजर आ रहा है कि चार-पांच लोग दीपक को लाठियों से पीट रहे हैं। बीच-बचाव करने वाले नीनू-विशु को भी निशाना बनाया गया। वीडियो में हमलावर बेधड़क मारपीट करते दिख रहे हैं जो पुलिस के लिए बड़ा सबूत साबित हो रहा है।
Merath Violence Case: पुलिस ने दी क्या जानकारी?
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर चारों मुख्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है। आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) 323 (मारपीट), 504 (अपमान) और 506 (धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह घटना मेरठ में सड़क हादसों के बाद हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करती है। अक्सर छोटे-मोटे विवाद जानलेवा रूप ले लेते हैं खासकर तब जब दबंग तत्व शामिल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनेश विहार जैसे इलाकों में आवारा कुत्तों की समस्या आम है जिससे ड्राइवर अक्सर परेशान होते हैं। लेकिन इस बार कुत्ते की मौत ने भाकियू नेता को निशाना बना दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं।
परिजनों ने लगाया ये आरोप
परिवार वालों का आरोप है कि डेयरी संचालक नीरज का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह पहले भी छोटे-मोटे झगड़ों में फंस चुका है। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। दीपक राणा भाकियू के सक्रिय पदाधिकारी हैं जो किसानों के हक के लिए आवाज उठाते रहते हैं। इस हमले से संगठन में रोष फैल गया है। भाकियू नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।







