Home » बिहार » 6 बजे मोदी का मेगा अड्रेस, क्या NDA की ऐतिहासिक जीत पक्की?

6 बजे मोदी का मेगा अड्रेस, क्या NDA की ऐतिहासिक जीत पक्की?

BIHAR

BIHAR NEWS: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं। वोटों की गिनती जारी है, लेकिन शुरुआती और मध्य रुझानों में साफ दिख रहा है कि जेडीयू–बीजेपी और अन्य दलों का एनडीए गठबंधन भारी बहुमत की ओर बढ़ चुका है। 243 सीटों पर 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी और आज मतगणना के बीच बड़ी खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा-जदयू कार्यालयों में जश्न का माहौल

BIHAR NEWS: रुझानों में निर्णायक बढ़त मिलने के बाद बीजेपी और जेडीयू दफ्तरों में जश्न शुरू हो गया है। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर नाचते, मिठाइयां बांटते और पटाखे फोड़ते नज़र आ रहे हैं। दोनों दलों को स्पष्ट संकेत मिल चुका है कि बिहार में एक बार फिर सत्ता एनडीए के हाथों में जा सकती है।

रुझानों से तस्वीर साफ, एनडीए 200+ सीटों के पार

BIHAR NEWS: ताज़ा रुझानों के अनुसार एनडीए प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। करीब दोपहर 2 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक: एनडीए: 202 सीटों पर आगे, महागठबंधन: 35 सीटें, अन्य: 6 सीटें, जेडीयू कई सीटों पर निर्णायक बढ़त में है, जबकि बीजेपी भी मजबूत प्रदर्शन कर रही है।

NDA नेताओं की प्रतिक्रिया

BIHAR NEWS: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रुझानों को “अपेक्षित” बताया। उन्होंने कहा, “हम पहले ही कह चुके थे कि राजग प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जेल-बेल, भ्रष्टाचार और जंगलराज के प्रतीक हैं। बिहार की जनता ने अमन-चैन के लिए वोट किया है।”

 

यह भी पढ़ें: Mokama Vidhansabha: जेल में रहते JDU उम्मीदवार अनंत सिंह ने फिर फतह किया मोकामा का ‘किला’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल