ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » दूषित पानी से मौत का मामला: इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव निलंबित, सीएम मोहन यादव सख्त

दूषित पानी से मौत का मामला: इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव निलंबित, सीएम मोहन यादव सख्त

भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव

MOHAN YADAV ACTION: भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। संभाग आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर कार्यपालन यंत्री (नर्मदा) संजीव श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।

पदीय लापरवाही पर गिरी गाज

संभाग आयुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भागीरथपुरा में हुए घटनाक्रम के दौरान संजीव श्रीवास्तव द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही और उदासीनता बरती गई। प्रारंभिक जांच में उनकी गंभीर त्रुटियां सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, इंदौर निर्धारित किया गया है।

MOHAN YADAV ACTION: नर्मदा लाइन में ड्रेनेज का पानी मिलने से फैला संक्रमण

गौरतलब है कि नगर पालिक निगम इंदौर के जोन क्रमांक 04 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 स्थित भागीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा जलप्रदाय लाइन में ड्रेनेज का पानी मिल गया था। इसके चलते दूषित जल नागरिकों द्वारा पीने से संक्रमण फैला, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और अनेक नागरिक उपचाराधीन हैं।

प्रारंभिक जांच में दोष सिद्ध

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि संजीव श्रीवास्तव, जो मूल रूप से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी हैं और नगर निगम इंदौर में कार्यपालन यंत्री (नर्मदा) के पद पर पदस्थ थे, उन्होंने अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं किया। इसी आधार पर राज्य शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

MOHAN YADAV ACTION: मुख्यमंत्री मोहन यादव की सख्ती

दूषित पानी से हुई मौतों के मामले को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता से लेते हुए सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने साफ संदेश दिया है कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़े… इंदौर दूषित पानी कांड पर सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, अधिकारियों पर गिरी गाज 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल