ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » सतना को विकास की सौगात: सीएम मोहन यादव 652 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

सतना को विकास की सौगात: सीएम मोहन यादव 652 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन

मध्य प्रदेश के सतना जिले के लिए शनिवार का दिन विकास के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले के दौरे पर पहुंचकर करीब 652 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

 Mohan Yadav Satna visit: मध्य प्रदेश के सतना जिले के लिए शनिवार का दिन विकास के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले के दौरे पर पहुंचकर करीब 652 करोड़ रुपये की लागत से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इन योजनाओं से परिवहन, स्वास्थ्य, खेल और आधारभूत ढांचे को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

आधुनिक परिवहन को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री मोहन यादव सतना में 31.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) का उद्घाटन करेंगे। यह बस टर्मिनल न सिर्फ यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देगा, बल्कि जिले के आवागमन को भी सुगम बनाएगा। इसके साथ ही 1.68 करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए गए छह अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा।

Mohan Yadav Satna visit: खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में मुख्यमंत्री 8.39 करोड़ रुपये से निर्मित धवारी क्रिकेट स्टेडियम का भी उद्घाटन करेंगे। यह स्टेडियम स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा।

बड़े प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन

सतना के विकास को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री 484.21 करोड़ रुपये की लागत वाले छह प्रमुख विकास प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तरीय आधुनिक अस्पताल भवन की आधारशिला भी रखी जाएगी।

व्यापार और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान विंध्य ट्रेड फेयर में भी शामिल होंगे, जहां वे स्थानीय उद्योगों, व्यापारियों और स्वरोजगार से जुड़े उद्यमियों से संवाद करेंगे। यह आयोजन क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

सोशल मीडिया पर सीएम का संदेश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सतना जिले को आज कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात मिलने जा रही है और उन्होंने जनता को इसके लिए शुभकामनाएं दीं

ये भी पढ़े… जेपी नड्डा की हाई लेवल बैठक, एमपी-छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त भारत मिशन में तेज़ी के निर्देश

 

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल