Motihari News: बिहार के मोतिहारी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहाँ नशे की लत में अंधे एक युवक ने न केवल एक बेजुबान जानवर की जान ली, बल्कि पूरे गांव के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्हें धोखे से कुत्ते का मांस खिला दिया।
Motihari News: ‘खरगोश का मीट’ बताकर 1000 रुपये किलो बेचा
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान मंगरु सहनी के रूप में हुई है, जो शराब का अत्यधिक आदी बताया जा रहा है। शराब खरीदने के लिए पैसों की तंगी हुई, तो उसने खौफनाक साजिश रची। उसने एक कुत्ते को मारकर उसके मांस को ‘खरगोश का मीट’ बताया और 1000 रुपये प्रति किलो के ऊंचे दाम पर ग्रामीणों को बेच दिया।
Motihari News: दावत के बाद बिगड़ी तबीयत, गांव में मचा हड़कंप
मांस का सेवन करने के कुछ ही घंटों बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। इस जहरीले और अखाद्य मांस को खाने से बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें तेज पेट दर्द और लगातार उल्टियां होने लगीं। इस घटना से लगभग 15 परिवारों के सदस्यों का स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।
सच्चाई सामने आते ही आरोपी फरार, ग्रामीणों को दे रहा धमकी
जब ग्रामीणों को असलियत का पता चला कि उन्हें खरगोश के नाम पर कुत्ते का मांस खिलाया गया है, तो पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। भेद खुलने के डर से आरोपी मंगरु सहनी मौके से फरार हो गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि फरार होने के बावजूद वह ग्रामीणों को डराने-धमकानी की कोशिश कर रहा है।
प्रशासनिक कार्रवाई की मांग
Motihari News: इस अमानवीय कृत्य के बाद गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। पीड़ित परिवारों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। फिलहाल, बीमार लोगों का उपचार जारी है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढे़…क्रिसमस-न्यू ईयर पर नहीं मिलेगा ऑनलाइन ऑर्डर ? डिलीवरी वर्कर्स ने किया काम बंद करने का ऐलान!







