Mp Gang Rape: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। यह घटना 29 नवंबर की रात हुई, जब गांव के छह युवकों ने खेत पर मौजूद महिला को अकेला पाकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैसे हुई: अलाव जलाने के बहाने पहुंचे आरोपी
27 वर्षीय पीड़िता के अनुसार, उसके पति ने गांव के पटेल से खेत की सिंचाई का ठेका लिया हुआ था। घटना वाली रात छह युवक खेत पर बनी टपरी में पहुंचे और महिला के पति से कहा कि उन्हें ठंड लग रही है और अलाव जलाना है। पति ने अलाव जलाकर पानी देने चला गया। उसके जाते ही आरोपियों ने मौके का फायदा उठाया और महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
Mp Gang Rape: शिकायत दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस
घटना के बाद पीड़िता सोमवार देर रात महिला थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। शिकायत मिलते ही मूंदी थाना पुलिस ने बिना देरी किए मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया।
सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल
खंडवा SP मनोज कुमार राय ने बताया कि कुल छह आरोपी हैं, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मेडिकल जांच, सबूतों की पुष्टि और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं तेजी से चल रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें…Delhi News: उमर खालिद ने बहन के निकाह के लिए मांगी अंतरिम जमानत, 11 दिसंबर को सुनवाई







