ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » सीएम मोहन यादव का ऐलान: एमपी में शुरू होगी सुगम लोक परिवहन सेवा

सीएम मोहन यादव का ऐलान: एमपी में शुरू होगी सुगम लोक परिवहन सेवा

Mp New Year: मध्य प्रदेश में नववर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही आम जनता को बेहतर, सुलभ और आधुनिक लोक परिवहन सुविधा मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य में मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा शुरू की जाएगी

नववर्ष में बेहतर और सस्ती परिवहन सुविधा

मध्य प्रदेश के लोगों को नववर्ष में सुगम और आधुनिक लोक परिवहन की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य में जल्द ही मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा की शुरुआत होगी। इस योजना के तहत प्रदेश में सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे गांव-गांव तक सस्ती, सुरक्षित और सुविधाजनक बस सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में यात्रियों की सुविधा के लिए लग्जरी बसें भी चलाई जाएंगी।

Mp New Year: कैबिनेट से मिली मंजूरी…

नगर वाहन सेवा और अंतःशहरी बस सेवा को मजबूत बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई है। यात्री परिवहन सेवा के लिए 101 करोड़ 20 लाख रुपये की अंशपूंजी मंजूर की गई है। वर्तमान में प्रदेश के 20 शहरों में सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी समितियां गठित हैं, जिनमें से 16 कार्यरत हैं। इन सभी को संभागीय कंपनियों के रूप में मर्ज करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, सात कंपनियों के एकीकृत नियंत्रण के लिए कंपनी एक्ट 2013 के तहत राज्य स्तर पर एक होल्डिंग कंपनी का गठन भी किया जाएगा।

PPP मॉडल और IT निगरानी से होगा संचालन

मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा का संचालन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जाएगा। इसके अंतर्गत आधुनिक बस अधोसंरचना, बेहतर रखरखाव और यात्रियों व बस ऑपरेटरों के लिए उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। परिवहन सेवाओं की प्रभावी निगरानी के लिए आईटी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म स्थापित किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इस नई योजना से यात्रियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा और बस ऑपरेटरों को पारदर्शी व स्थिर व्यवसायिक माहौल मिलेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल