Mp news: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 17 से 18 साल की उम्र की एक युवती अचानक गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। टावर पर युवती को देखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। काफ़ी मशक्कत और समझाइश के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
सतवास थाना क्षेत्र का मामला
यह घटना देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धासड़ की है। रविवार को जब ग्रामीणों ने युवती को करीब 50 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा हुआ देखा, तो गांव में तनाव का माहौल बन गया। युवती नीचे उतरने को तैयार नहीं थी और करीब एक से दो घंटे तक टावर पर ही बनी रही।
Mp news: समझाइश के बाद हालात हुए सामान्य
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने युवती को समझाने की कोशिश शुरू की। बाद में संबंधित युवक को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों के बीच बातचीत कराई गई, जिसके बाद युवती टावर से सुरक्षित नीचे उतर आई। मामले की जानकारी 112 नंबर पर भी दी गई थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थिति पर काबू पा लिया गया।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला
Mp news: सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि युवती एक युवक से शादी की मांग पर अड़ी हुई थी, जिसके चलते उसने यह खतरनाक कदम उठाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और युवती पूरी तरह सुरक्षित है।
यह भी पढ़ें: जिंदा बेटी का पिता ने किया अंतिम संस्कार, विदिशा में प्रतीकात्मक अर्थी ने सबको झकझोरा







