Home » मध्य प्रदेश » MP News: कांग्रेस की दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुई शुरू

MP News: कांग्रेस की दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुई शुरू

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के तत्वावधान में रविवार को पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस शिविर का उद्घाटन एआईसीसी के प्रशिक्षण प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) सदस्य सचिन राव ने किया।

शिविर 2 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगी

MP News: यह शिविर 2 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर से कांग्रेस के नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता और संगठनात्मक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य कांग्रेस संगठन के ढांचे को मजबूत करना, पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली को गहराई से समझना तथा जिला स्तर पर संगठन की पकड़ को और प्रभावी बनाना है। उद्घाटन सत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, और कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही।

प्रत्येक कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर सक्रिय

MP News: शिविर के पहले दिन सचिन राव ने कार्यशाला का संचालन करते हुए प्रतिभागियों को कांग्रेस की मूल विचारधारा, संगठनात्मक रणनीतियों और जनसंपर्क के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर सक्रिय होना होगा। यह “महामंथन शिविर” कांग्रेस के लिए एक निर्णायक कदम माना जा रहा है, जिसमें पार्टी के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम सहित कई अहम राजनीतिक और संगठनात्मक विषयों पर विमर्श किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस के लिए दिशा-निर्धारण का कार्य करेगा।

मजबूत व गतिशील बनाने की दिशा

MP News: कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार, यह पहल “संगठन सृजन अभियान” के बाद पार्टी को नई ऊर्जा और एकजुटता प्रदान करेगी। पचमढ़ी की शांत प्राकृतिक पृष्ठभूमि में आयोजित यह शिविर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सीखने, चिंतन करने और भविष्य की रणनीति तय करने का मंच बना हुआ है। शिविर में प्रदेशभर से आए जिला अध्यक्षों, संगठनात्मक समन्वयकों और वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है, जो कांग्रेस की जमीनी कार्यप्रणाली को पुनर्जीवित करने और मध्य प्रदेश में पार्टी को पुनः मजबूत व गतिशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: दरभंगा में सीएम योगी ने लिए इंडी गठबंधन के मजे कहा- ‘तीन बंदरों की जोड़ी- पप्पू, टप्पू और अप्पू…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल