MP News: ग्वालियर हाईकोर्ट की बेंच में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुआ विवाद अब गरमाता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित सिद्धेश्वर मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। बता दें जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही किसी भी प्रकार के आयोजन, कार्यक्रम या भीड़ एकत्र करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ था। इसके बावजूद वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा के समर्थक मंदिर में सुंदरकांड पाठ करने पहुंच गए। मंदिर बंद होने और पुलिस बल की तैनाती देखकर समर्थकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क पर ही सुंदरकांड पाठ के लिए टेंट मंगवा लिया।
पुलिस पर सनातन विरोधी होने के आरोप
MP News: ये देख मौके पर मौजूद सीएसपी हिना खान ने धारा 144 (अनुमति के बिना आयोजन प्रतिबंधित) का हवाला देते हुए टेंट हटवा दिया। इससे माहौल और गरमाया और अधिवक्ता मिश्रा के समर्थकों ने पुलिस पर सनातन विरोधी होने के आरोप लगाए और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसके बाद विवाद बढ़ता देख सीएसपी हिना खान ने भी जोर से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए कहा, यह मैं भी कर सकती हूं। इसके बाद स्थिति कुछ हद तक शांत हुई। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान अधिवक्ता अनिल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और उनकी सीएसपी हिना खान से तीखी बहस हुई। पुलिस ने हालात पर काबू पाते हुए भीड़ को वहां से हटाया।
ये ग्वालियर के वकील अनिल मिश्रा हैं…जन्मदिन मनाने के लिए रोड पर टेंट लगाना चाहते थे…
पुलिस ने मना किया तो CSP हिना ख़ान से बातचीत के बीच में जय श्री राम के नारे लगा रहे थे…
सीएसपी मैडम ने भी जय श्री राम कह दिया…अधिवक्ता अनिल मिश्रा बी आर अम्बेडकर पर दिए अपने हालिया… pic.twitter.com/aHTDWKbLHs
— Vishnukant (@vishnukant_7) October 14, 2025
मंदिर समिति का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से तीन दिन तक किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगाई गई है। मंदिर में पहले से एक सुंदरकांड पाठ चल रहा था, और प्रशासन के निर्देशों के तहत किसी भी अन्य आयोजन की अनुमति नहीं दी गई। मंदिर पुजारी ने बताया कि एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बिना पूर्व अनुमति कोई कार्यक्रम न हो।
गौरतलब है कि अधिवक्ता अनिल मिश्रा का निवास स्थान पटेल नगर में सिद्धेश्वर मंदिर के पास है। सोशल मीडिया पर 15 अक्टूबर को दोनों पक्षों के बीच तनातनी के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की जिम्मेदारी सीएसपी हिना खान के पास है। जिले के कलेक्टर और एसएसपी द्वारा एक दिन पहले ही सभी सामाजिक संगठनों व मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई थी।
ये भी पढ़े… UP News: महिलाओं को दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर देंगी योगी सरकार