MP NEWS: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मालवा कॉलेज के ठीक सामने रेत से भरे ट्रैक्टर में एक फॉर्च्यूनर कार जा घुसी. हादसा इतना गंभीर था कि फॉर्च्यूनर में सवार पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. हालांकि, अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
तेज स्पीड की वजह से हुआ हादसा
MP NEWS: जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर कार झांसी की ओर से आ रही थी. जब कार मालवा कॉलेज के सामने पहुंची, तभी मोड़ से रेत से भरा ट्रैक्टर निकल आया. इस दौरान कार तेज रफ्तार में थी, जिससे चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया. इस वजह से फॉर्च्यूनर ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी.

कार में फंंस गए शव
MP NEWS: इस दौरान कार का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे चला गया और कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शव ट्रैक्टर ट्रॉली और कार के बीच फंसे हुए थे. कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कटर से गाड़ी काटकर शवों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.







