ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » MP कैबिनेट का बड़ा फैसला: शिक्षकों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान, सवा लाख से अधिक होंगे लाभान्वित

MP कैबिनेट का बड़ा फैसला: शिक्षकों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान, सवा लाख से अधिक होंगे लाभान्वित

Mp News

Mp News: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए चतुर्थ समयमान वेतनमान को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली, जिससे प्रदेश के लगभग सवा लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे। इस निर्णय से शिक्षकों के वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और शिक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

शिक्षकों को मिलेगा प्रत्यक्ष लाभ

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि कैबिनेट ने सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं नवीन संवर्ग के शिक्षकों के लिए चतुर्थ समयमान वेतनमान को मंजूरी दी है। इस फैसले से शिक्षकों के वेतन में प्रति माह लगभग 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है। सरकार पर इससे लगभग 322 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार आएगा, लेकिन इसे शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण निवेश बताया जा रहा है।

Mp News: संदीपनी विद्यालयों के विस्तार को मंजूरी

कैबिनेट बैठक में संदीपनी विद्यालय योजना के दूसरे चरण को भी मंजूरी दी गई है। इस चरण में 200 नए विद्यालयों की स्वीकृति दी गई है, जिन पर लगभग 3,660 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले 275 विद्यालयों को मंजूरी दी जा चुकी है। प्रत्येक विद्यालय पर औसतन 17 से 18 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

व्यापार मेलों को बढ़ावा, कर में छूट

सरकार ने ग्वालियर व्यापार मेला और उज्जैन के विक्रम महोत्सव व्यापार मेले के दौरान ऑटोमोबाइल विक्रय पर मोटरयान कर में 50 प्रतिशत छूट देने का भी फैसला किया है। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल