Home » मध्य प्रदेश » MP Politics: जीतू पटवारी ने BJP सरकार पर कसा तंज, पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर को बताया ‘अहम कदम’

MP Politics: जीतू पटवारी ने BJP सरकार पर कसा तंज, पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर को बताया ‘अहम कदम’

MP Politics

MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पचमढ़ी में आयोजित होने वाले कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर, प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया।

भाजपा सरकार 50% कमीशन वाली सरकार

MP Politics: पटवारी ने बताया कि पचमढ़ी में शुरू हो रहे तीन दिवसीय महामंथन शिविर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम सहित कई संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की जाएगी। हाल ही में नियुक्त जिलाध्यक्षों को पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक ढांचे और कार्यप्रणाली की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान के बाद यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर कांग्रेस को और मजबूत करेगा।

भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था चरमराई 

MP Politics: मुख्यमंत्री मोहन यादव के 25 साल के विजन बयान पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश आज 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है। कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है। भाजपा के सांसद और विधायक जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। हाल ही में सतना में भाजपा सांसद गणेश सिंह ने एक आम नागरिक को थप्पड़ मारा, यही उनकी संस्कृति है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार 50% कमीशन वाली सरकार है। और राज्य में घर-घर शराब पहुंचाने का काम हो रहा है, जबकि किसानों को यातनाएं दी जा रही हैं। ओबीसी आरक्षण रोक दिया गया है, 27 विभागों के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, और मुख्यमंत्री 200 करोड़ रुपये का हवाई जहाज खरीदकर उस पर रोजाना 25 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं।

पटवारी ने भाजपा पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा न लगने के पीछे भाजपा सरकार की भूमिका है। कांग्रेस सरकार की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल के शासन में न 50% कमीशनखोरी थी, न जनता पर हिंसा, न घर-घर शराब वितरण, और न किसानों पर अत्याचार। अंत में पटवारी ने कहा कि कांग्रेस जनता के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में संगठन को और सशक्त बनाकर जनता के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी।

ये भी पढ़े… MP Politics: ‘शेख चिल्ली का हसीन सपना देखने वाला’ रामेश्वर शर्मा ने आरिफ मसूद पर दिए बयान को लेकर जीतू पटवारी पर कसा तंज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल