Mridul tiwari big boss: ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर होते ही मृदुल तिवारी अपने शहर नोएडा पहुंच गए हैं, लेकिन उनके स्वागत ने जो तस्वीर पेश की है, उसने ‘बिग बॉस’ के मेकर्स पर ही सबसे बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। मृदुल को नोएडा में किसी फिल्मी सितारे जैसा ग्रैंड वेलकम मिला। फैंस का हुजूम सड़क पर उतरा हुआ था, लोग मृदुल का नाम चिल्ला रहे थे और गले में मालाएं पहना रहे थे। मृदुल ने भी गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया। लेकिन इस ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग को देखकर अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर मृदुल इतने ही पॉपुलर थे, तो वह घर से बाहर कैसे हो गए?
क्या मृदुल का ‘अच्छा पार्ट’ एडिट कर दिया गया?
फैंस का यह शक तब और गहरा गया जब मृदुल ने खुद एक इंटरव्यू में मेकर्स पर सवाल उठाए। मृदुल ने खुलासा किया कि ऑडियंस के सामने दी गई उनकी स्पीच का ‘अच्छा पार्ट’ जानबूझकर एडिट कर दिया गया और केवल ‘सिंपल वाला’ हिस्सा ही टीवी पर दिखाया गया। उनका आरोप है कि मेकर्स वही दिखाते हैं, जो वे दिखाना चाहते हैं।
Mridul tiwari big boss: ‘धोखे’ में रखी गई लाइव ऑडियंस?
सिर्फ मृदुल ही नहीं, बल्कि शो में मौजूद एक लाइव ऑडियंस सदस्य ने भी इस एविक्शन को ‘धोखा’ बताया है। एक महिला ने खुलासा किया कि उन्हें यह कहकर वोट करने को कहा गया था कि यह ‘कैप्टन्सी टास्क’ के लिए है, न कि एविक्शन के लिए। अगर यह सच है, तो यह ‘बिग बॉस’ के इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक हो सकता है।
Mridul tiwari big boss: दूसरों को ‘सेकंड चांस’, मृदुल को ‘नो चांस’
इस पूरे खेल पर शो से बाहर हुए अभिषेक बजाज ने भी मेकर्स की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं। अभिषेक ने कहा कि जब मेकर्स ने चाहा तो कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट को शो में दूसरा मौका दिया गया। लेकिन जब उनकी (अभिषेक) और मृदुल की बारी आई, तो कोई दूसरा रास्ता नहीं, सीधे घर से बाहर कर दिया गया। सोशल मीडिया पर भी फैंस का यही मानना था कि अभिषेक बजाज तो कम से कम एक ‘सीक्रेट रूम’ डिज़र्व करते थे। मृदुल को मिला यह ग्रैंड वेलकम साफ दिखा रहा है कि पब्लिक का सपोर्ट उनके साथ था, लेकिन ‘बिग बॉस’ का गेम शायद कुछ और ही चल रहा था।
यह भी पढ़ें: Harshali malhotra news: हर्षाली मल्होत्रा का धमाकेदार कमबैक, ‘अखंडा 2’ में नया अवतार







