Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को उसकी मां ने बीच सड़क पर थप्पड़ और घूंसों से पीटा। घटना का वीडियो सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
अब पढ़े क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, युवती ने कुछ समय पहले बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक युवक पर रेप का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना की शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां युवती और उसकी मां मौजूद थीं। सुनवाई के दौरान आरोपी युवक ने कोर्ट में युवती से शादी करने की इच्छा जताई। बताया जा रहा है कि युवती भी इस प्रस्ताव पर सहमत हो गई, जबकि उसकी मां इसके खिलाफ थी। अदालत से बाहर निकलते ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ने पर मामला मारपीट तक पहुंच गया।

Muzaffarnagar News: बाल पकड़कर खींचती रही मां
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलवार–सूट पहने युवती सड़क पर भागने की कोशिश कर रही है, जबकि उसकी मां उसका हाथ और बाल पकड़े हुए है। युवती गिर जाती है, लेकिन मां उसे लगातार थप्पड़ मारती रहती है। बेटी खुद को बचाने की कोशिश करती है, लेकिन मां उसे सड़क पर खींचकर ले जाती है। यह देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोका झगड़ा
घटना प्रकाश चौक की बताई जा रही है। यहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तुरंत सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी को अलग कर दोनों को थाने ले गई। वहीं मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष सिंह का कहना है कि रेप केस की सुनवाई के बाद कोर्ट परिसर के बाहर मां-बेटी के बीच विवाद हुआ था। उनके अनुसार आरोपी युवक युवती से शादी करना चाहता है। युवती भी विवाह के लिए तैयार है। लेकिन मां इस शादी के खिलाफ है। बहस के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों को समझाकर घर भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़े… Ayodhya: राम मंदिर के ध्वजारोहण पर सिंगर कैलाश खेर ने बड़ी बात कह दी…







