Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां हुसैनपुर कलां गांव के 22 वर्षीय युवक अनस ने बुधवार सुबह कथित तनाव के चलते अपने घर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक को पहले बुढ़ाना, फिर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल और इसके बाद डॉक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।अनस की बुढ़ाना के लुहसाना रोड पर मोबाइल रिपेयर की दुकान है। परिवार के अनुसार, वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे उसने अचानक पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां हालत बिगड़ने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया। ग्राम प्रधान पति सरवर खान के अनुसार, युवक 70–80% तक झुलस गया है और उसकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
वीडियो में पुलिस पर गंभीर आरोप
घटना के बाद अनस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस पर मारपीट, धमकी और पैसे मांगने के गंभीर आरोप लगा रहा है। वीडियो में वह कहता है कि एक हफ्ते पहले पुलिस मुझे उठा ले गई। बहुत फट्टे मारे। छोड़ने के बदले 5 लाख रुपए मांगे। टांग में गोली मारने की धमकी दी। मैं 50 हजार रुपए देकर छूटकर आया था। इन आरोपों की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो के वायरल होने से मामला संवेदनशील हो गया है।
Muzaffarnagar News: पुलिस ने मामले में क्या कहा?
मामले में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी। फिलहाल किसी भी आरोप पर खुलकर टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ युवक की गंभीर हालत और वीडियो में लगाए गए आरोपों से परिवार सदमे में है। गांव में भी घटना को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजनों का कहना है कि उन्हें घटना के पीछे की वजह का स्पष्ट पता नहीं है।
ये भी पढ़े… Meerut News: न्याय की भीख मांगता किसान, SDM मैडम के पैर में गिर गया, जानें क्या है मामला…







