Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने के लिए शनिवार को गुजरात के सोमनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह महोत्सव 8 जनवरी से शुरू हुआ और 11 जनवरी तक चलेगा। पूरे मंदिर नगरी को भव्य रूप से सजाया गया है, और देशभर से लोग इस पर्व में हिस्सा लेने आ रहे हैं।
1000 साल का इतिहास ड्रोन शो में
देशवासी शाम को सोमनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ड्रोन शो के माध्यम से मंदिर के 1000 वर्षों के इतिहास को देख सकेंगे। यह शो मंदिर की पुरानी विरासत और भव्य विकास योजनाओं को प्रदर्शित करेगा। गुजरात के विभिन्न शहरों से स्पेशल ट्रेनें भक्तों को लेकर आई हैं, जिससे उत्साह और बढ़ गया है।
Narendra Modi: महोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन
महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संतों की डमरू यात्रा और नागा बाबाओं का जुलूस भी निकाला गया, जो पहली बार सोमनाथ में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग में शामिल होंगे और रविवार को सुबह 10 बजे शौर्य सभा में संबोधन देंगे।
पीएम मोदी का संदेश
भाजपा नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी की नीति “सबका साथ, सबका विकास” के तहत सभी को संतुष्ट करना है। सोमनाथ मंदिर की सनातन परंपरा और इतिहास को संरक्षित कर देशवासियों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। यह पर्व पूरे देश का स्वाभिमान बन चुका है।







