Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजधानी नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन की पांचवीं बैठक को संबोधित किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र और राज्यों को देश की राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं के साथ एक साझा मंच पर लाना है। रविवार को प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सम्मेलन की तस्वीरें साझा करते हुए बैठक से जुड़े विचार भी रखे।
विकसित भारत के लिए मानव पूंजी पर फोकस
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन की थीम ‘विकसित भारत के लिए मानव पूंजी’ रखी गई है। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने, गरीबों को सशक्त करने और विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में काम करना होगा। बैठक में मानव पूंजी को मजबूत करने को राष्ट्रीय विकास की आधारशिला बताया गया।
Narendra Modi: विनिर्माण, सेवा और कृषि क्षेत्र पर बल
पीएम मोदी ने राज्यों से विनिर्माण को बढ़ावा देने, व्यापार करने में सुगमता सुनिश्चित करने और सेवा क्षेत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत को वैश्विक सेवा क्षेत्र की महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने उच्च मूल्य वाली कृषि, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन और मत्स्य पालन पर जोर देते हुए भारत को विश्व का प्रमुख खाद्य भंडार और बड़ा खाद्य निर्यातक बनने की क्षमता वाला देश बताया।
गवर्नेंस सुधार और साझा रोडमैप
प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान प्रशासनिक सुधार, बेहतर परफॉर्मेंस और गवर्नेंस में तकनीक के उपयोग पर हुई ‘ज्ञानवर्धक’ चर्चाओं का उल्लेख किया। सम्मेलन में प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा, स्किलिंग और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों पर भी फोकस किया गया। नीति आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का लक्ष्य केंद्र और राज्यों के साथ मिलकर भारत की मानव पूंजी को सशक्त बनाने के लिए एक साझा और प्रभावी रोडमैप को अंतिम रूप देना है।
ये भी पढ़ें…पीएसओ पर हमले के मामले में गुलाम नबी आज़ाद से पूछताछ, नोटिस पर रिहाई







