Home » राजनीति » Navneet Rana Death Threat: BJP नेता नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी

Navneet Rana Death Threat: BJP नेता नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी

BJP नेता नवनीत राणा

Navneet Rana Death Threat: महाराष्ट्र की बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को स्पीड पोस्ट के जरिए आए एक पत्र में लिखकर जान से मारने की धमकी दी गई है। जो हैदराबाद से आया बताया जा रहा है। पत्र मिलने के बाद नवनीत राणा ने अमरावती के राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने गैर-संज्ञेय अपराध (NC केस) दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी

Navneet Rana Death Threat: सूत्रों के अनुसार, मंगलवार (28 अक्टूबर) की शाम को नवनीत राणा के कार्यालय में यह पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में न केवल आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, बल्कि राणा को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस

Navneet Rana Death Threat: प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह धमकी भरा पत्र जावेद नामक व्यक्ति ने भेजा है, जो हैदराबाद का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही राणा के पर्सनल सेक्रेटरी मंगेश कोकाटे ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम नवनीत राणा के आवास पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

Navneet Rana Death Threat: आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा को धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें कई बार फोन कॉल्स और पत्रों के माध्यम से धमकाया जा चुका है। मई 2025 में भी राणा को एक अंतरराष्ट्रीय कॉल के जरिए धमकी मिली थी, जो कथित तौर पर पाकिस्तान से की गई थी। उस वक्त उन्होंने पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन मामला गैर-संज्ञेय होने के कारण एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। यह घटना उस समय की है जब नवनीत राणा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान पर कड़ा बयान दिया था।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: ‘शहाबुद्दीन’ के गढ़ में सीएम योगी ने बदला माहौल, RJD प्रत्याशी का जिक्र कर कहा ‘जैसे नाम वैसा काम’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल