ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » NCR Weather Alert: एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव, तेज बारिश और आंधी की संभावना

NCR Weather Alert: एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव, तेज बारिश और आंधी की संभावना

एनसीआर में मौसम फिर बदलने वाला है। 27 जनवरी को तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना है। तेज हवाओं और बारिश से प्रदूषण में सुधार होगा, लेकिन ठंड बढ़ेगी। अगले दिनों मध्यम कोहरा रहेगा। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव

NCR Weather Alert: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पिछले तीन दिनों से धूप खिली हुई थी, लेकिन अब मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 जनवरी के लिए चेतावनी दी है कि कई इलाकों में तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी आ सकती है।

धूप के बाद बारिश का कहर

मौसम विभाग ने बताया कि दिनभर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और बिजली गिरने का भी खतरा है। 27 जनवरी को अधिकतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नमी का स्तर सुबह के समय 100 प्रतिशत और दिन में करीब 80 प्रतिशत रह सकता है।

एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव
एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव

NCR Weather Alert: मध्यम कोहरे से ढंका एनसीआर

आईएमडी ने सुबह, दोपहर, शाम और रात—चारों समय के लिए बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। 28 जनवरी से मौसम फिर से बदलने लगेगा। 28, 29 और 30 जनवरी को एनसीआर में मध्यम कोहरा रहने की संभावना है। 28 जनवरी को तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि 29 और 30 जनवरी को अधिकतम 18-19 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

NCR Weather Alert एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव
एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव

इन दिनों किसी भी तरह की विशेष मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है। बारिश और तेज हवाओं से वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। नोएडा के सेक्टर-125 में एक्यूआई 287, सेक्टर-62 में 258, सेक्टर-1 में 288 और सेक्टर-116 में 303 दर्ज किया गया। गाजियाबाद में इंदिरापुरम 363, लोनी 384, संजय नगर 289 और वसुंधरा 361 पर रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विशेषज्ञों की सलाह: सतर्क रहें

दिल्ली के कई इलाकों में भी प्रदूषण स्तर कम हुआ है। लोधी रोड पर एक्यूआई 194, मंदिर मार्ग 180, द्वारका 166 तक सुधरा, यानी हवा की गुणवत्ता येलो जोन में आ गई है। हालांकि आनंद विहार (368), अशोक विहार (358), नेहरू नगर (366), ओखला फेज-2 (334) और बवाना (344) जैसे इलाके अभी भी रेड जोन में बने हुए हैं।

NCR Weather Alert एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव
एनसीआर में मौसम का अचानक बदलाव

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिलेगी, लेकिन साथ ही ठंड में भी इजाफा होगा। इसलिए लोगों को ठंड और खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल