New Delhi: कुवैत से दिल्ली आ रही IndiGo की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब विमान के भीतर बम और हाइजैक की धमकी से जुड़ा एक संदिग्ध संदेश मिला। टिश्यू पेपर पर लिखे इस संदेश के सामने आते ही पायलट ने एहतियातन विमान को Ahmedabad Airport पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया।
New Delhi: धमकी मिलते ही सक्रिय हुई सुरक्षा व्यवस्था
धमकी की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल, एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गईं। फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान में सवार करीब 180 यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया और उन्हें टर्मिनल के सुरक्षित हिस्से में ले जाया गया।
New Delhi: यात्रियों और सामान की गहन जांच
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सभी यात्रियों और उनके बैगेज की सख्ती से तलाशी ली गई। बम निरोधक एवं डिटेक्शन स्क्वॉड (BDDS), खोजी कुत्तों की टीम और CISF के जवानों ने विमान के हर हिस्से की बारीकी से जांच की। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।
उड़ान में देरी, हालात पूरी तरह नियंत्रण में
सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरा होने के बाद ही विमान को आगे की उड़ान की अनुमति दी जाएगी, जिसमें करीब 2 घंटे तक की देरी हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया।
New Delhi: एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई निगरानी
घटना के बाद पूरे एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रनवे और विमान के आसपास अनधिकृत आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।फिलहाल जांच जारी है, और सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी देने वाला संदेश किसने और किस मकसद से छोड़ा।
ये भी पढ़े: सड़क पर मिली पुरानी दोस्त, पिज्जा डिलीवरी करते देख उड़ाया मज़ाक आंखों में दर्द देख भावुक हुए लोग







