ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » हिजाब विवाद: नीतीश कुमार पर FIR, इल्तिजा मुफ्ती की चेतावनी और पाकिस्तानी डॉन की धमकी

हिजाब विवाद: नीतीश कुमार पर FIR, इल्तिजा मुफ्ती की चेतावनी और पाकिस्तानी डॉन की धमकी

Nitish Hijab Controversy

Nitish Hijab Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिजाब विवाद को लेकर अब कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर के कोठी बाग पुलिस थाना में नीतीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

जानिए क्या लगाए आरोप?

इल्तिजा मुफ्ती की शिकायत के अनुसार, कुछ दिन पहले बिहार के एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा मुस्लिम डॉक्टर नुसरत परवीन का नकाब सार्वजनिक रूप से हटा दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद बिहार के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोगों की हंसी और बेरुखी ने हालात को और भी गंभीर बना दिया। इल्तिजा ने इसे एक महिला की पहचान और सम्मान का अपमान बताया।

Nitish Hijab Controversy: हिजाब को हाथ लगाया तो…

मीडिया से बातचीत में इल्तिजा मुफ्ती ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को किसी भी महिला के हिजाब या नकाब को छूने का कोई अधिकार नहीं है। इल्तिजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में किसी ने मुस्लिम महिलाओं के हिजाब को हाथ लगाया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दी धमकी

हिजाब विवाद अब अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में भी पहुंच गया है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इस मामले पर वीडियो जारी कर बिहार सीएम नीतीश कुमार को धमकी दी है। वीडियो में उसने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही और चेतावनी दी कि बाद में यह न कहा जाए कि पहले से आगाह नहीं किया गया था। इस बयान के बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है।

 

ये भी पढ़ें… राजस्थान पुलिस की कार्रवाई से सहारनपुर में चल रहे नकली नोटों के नेटवर्क का भाड़फोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल