Noida News: दिल्ली से सटे हाईटेक सिटी नोएडा में रिश्तों के कत्ल और लापरवाही का एक खौफनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि युवती के चचेरे भाई ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई थी। मामले को छिपाने के लिए युवती को गर्भपात की दवा दी गई। युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News: रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी युवक युवती का सगा चचेरा भाई है। आरोप है कि उसने बहला-फुसलाकर युवती के साथ संबंध स्थापित किए। जब युवती गर्भवती हुई, तो समाज और परिवार के डर से आरोपी ने इस बात को दबाने की कोशिश की। युवती की हालत बिगड़ने के बाद यह पूरा सच सामने आया।
Noida News: दवा के रिएक्शन से बिगड़ी हालत
सूत्रों के मुताबिक, गर्भ ठहरने के बाद आरोपी ने कथित तौर पर युवती को गर्भपात की दवा (Abortion Pills) लाकर दी। बिना किसी डॉक्टरी सलाह और असुरक्षित तरीके से दवा लेने के कारण युवती की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। अत्याधिक रक्तस्राव और शरीर के अन्य अंगों पर पड़े दुष्प्रभाव के कारण युवती ने दम तोड़ दिया।
पिता की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई
बेटी की मौत के बाद बदहवास पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की जान उसके चचेरे भाई की करतूत और जबरन दी गई दवा के कारण गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सटीक कारणों का पता चल सके।
जांच में जुटी नोएडा पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बिना डॉक्टर के पर्चे के गर्भपात की दवा कहां से खरीदी गई थी।
ये भी पढ़े…शादी का प्रपोजल रिजेक्ट करने पर क्लब डांसर को मारी गोली दो आरोपी गिरफ्तार







