ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Noida News: आधी रात CP लक्ष्मी सिंह ने सस्पेंड किए 10 पुलिसकर्मी, वजह जान उड़ जाएंगे होश…

Noida News: आधी रात CP लक्ष्मी सिंह ने सस्पेंड किए 10 पुलिसकर्मी, वजह जान उड़ जाएंगे होश…

नोएडा में 10 पुलिस कर्मी सस्पेंड

Noida News: नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस विभाग में सख्ती दिखनी शुरू हो गई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर मंगलवार देर रात किए गए दो अलग-अलग औचक निरीक्षण में एक्सप्रेसवे के कई प्रमुख स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। मामले को गंभीर मानते हुए 10 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर डायल-112 के प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

ड्यूटी छोड़ गायब मिले पुलिसकर्मी

प्रदेश सरकार लगातार पुलिस गश्त, पीआरवी की मौजूदगी और एक्सप्रेसवे सुरक्षा पर जोर दे रही है। लेकिन रात में हुए निरीक्षण ने जमीनी हकीकत उजागर कर दी। पुलिस आयुक्त के अनुसार, CM योगी के निर्देशों के अनुरूप कमिश्नरेट क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र मजबूत किया जा रहा है और इसी के तहत पीआरवी वाहनों को प्रमुख स्थलों पर तैनात किया गया था। निरीक्षण में पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले, जिसे उच्चाधिकारियों ने सीधी लापरवाही और अनुशासनहीनता माना।

Noida News: रात में दो बार हुआ औचक निरीक्षण

चार पीआरवी वाहनों में से केवल एक वाहन पर तैनात पुलिसकर्मी ही मौके पर मिले। तीन पर पुलिसकर्मी गैरमौजूद पाए गए। जबकि दो पीआरवी निर्धारित स्थान पर मौजूद थे, जबकि दो वाहनों की ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी गायब मिले। दोनों निरीक्षणों में मिली लापरवाही ने विभाग का ध्यान खींचा और तुरंत एक्शन लिया गया।

किन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

ड्यूटी से गायब मिले पुलिसकर्मियों में शामिल हैं उपनिरीक्षक रतन सिंह, मुख्य आरक्षी छोटेलाल सिंह, अखलीम अली, सुमित कुमार, आरक्षी राजू कुमार, प्रशांत बालियान, रविंद्र कुमार, कृष्णवीर, गौरव चौधर, होमगार्ड नवींद्र सिंह इन सभी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जबकि पर्यवेक्षण में लापरवाही पर डायल-112 प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही इस मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े… Amethi News: महिला ने मौलाना की कर दी पिटाई, बोली- ‘जुर्म कबूल कर, वरना मार डालूंगी’, मौलाना की ‘हाय अल्लाह’ चीखें वायरल

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल