Noida News: भारत रत्न डॉ. सी. वी. रमन की 137वीं जयंती के खास अवसर पर रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) सेक्टर-3, ब्लॉक-ए की ओर से विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 8 नवम्बर 2025 को ब्लॉक-ए स्थित पार्क संख्या 1 में सुबह 11:30 बजे शुरू हुई, जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों ने दो श्रेणियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ये था कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य?
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों ने विज्ञान विषयक प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर अपनी ज्ञान, समझ और तार्किकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सीखने का उत्साह भी देखने को मिला।

Noida News: ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
कक्षा 5–8 श्रेणी में…
🥇 प्रथम पुरस्कार– अर्नव
🥈 द्वितीय पुरस्कार– हार्दिक पांडेय
🥉 तृतीय पुरस्कार– रूद्र प्रिया
🎖️ प्रोत्साहन पुरस्कार– मिलन, पंछी
कक्षा 9–12 श्रेणी में
🥇 प्रथम पुरस्कार– अनुष्का
🥈 द्वितीय पुरस्कार– आतिव
🥉 तृतीय पुरस्कार– तनिष्क
🎖️ प्रोत्साहन पुरस्कार– सुजल, युवराज जुनेजा
कार्यक्रम के दौरान विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया गया।

बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी
इस खास मौके पर आर.डब्ल्यू.ए. ब्लॉक-ए के अध्यक्ष नीरज खारी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ न केवल बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें महान वैज्ञानिकों के योगदान से प्रेरणा लेने का अवसर भी देती हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सी. वी. रमन का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ निश्चय और जिज्ञासा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
Noida News: ये सभी लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रेशम सिंह, सचिव विकास सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष मोहन सिन्हा, उप सचिव ज्योति शर्मा, सदस्य रविन्द्र सिंह और मनोज कुमार उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की प्रेरणास्रोत टीम में संकट मोचन प्रसाद (सेवानिवृत्त निदेशक, विज्ञान विभाग), नरेंद्र त्यागी और अन्य रेज़िडेंट्स का विशेष योगदान रहा। आयोजन के अंत में विजेताओं का सम्मान समारोह और सामूहिक फोटोग्राफी सत्र आयोजित किया गया।







