ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » कार्रवाई के बाद भी नाराज़गी क्यों? पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने SHO और ACP को हटाया, जानें क्या है वजह…

कार्रवाई के बाद भी नाराज़गी क्यों? पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने SHO और ACP को हटाया, जानें क्या है वजह…

Noida News

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस बार पुलिस कमिश्नर ने SHO और एसीपी को हटा दिया है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में चार दिन पहले लिफ्ट के अंदर एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश का मामला सामने आया था। लेकिन जब इस घटना ने तूल पकड़ता तो पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, इसके बावजूद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही को लेकर नाराज़गी जताई और थाना प्रभारी बिसरख और एसीपी बिसरख को उनके पद से हटा दिया।

अब जानें पूरा मामला… 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में चार दिन पहले हुई लिफ्ट के अंदर बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश का मामला सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद तूल पकड़ गया। वीडियो सामने आते ही लोगों ने बुजुर्ग महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर टिप्पणी की गई। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ। माना जा रहा है कि देर रात हुई क्राइम मीटिंग के दौरान नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह इस घटना को लेकर नाराज़ हुईं और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

Noida News: क्राइम मीटिंग में घटना की समीक्षा

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला अपने फ्लैट से लिफ्ट के जरिए नीचे जा रही थीं। इसी दौरान हेलमेट पहने एक युवक उनके पीछे लिफ्ट में घुस गया। लिफ्ट के चलने के कुछ ही देर बाद आरोपी ने महिला की चेन छीनने की कोशिश की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि महिला की चेन बच गई, लेकिन इस घटना के बाद वह काफी दहशत में आ गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वयं पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया। क्राइम मीटिंग में घटना की समीक्षा की गई और महिला सुरक्षा से जुड़े इस मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर अधिकारियों से जवाब तलब किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी डिलीवरी बॉय का काम करता था और डिलीवरी के बहाने सोसायटी में दाखिल हुआ था। मौका पाकर उसने बुजुर्ग महिला से चेन छीनने की कोशिश की। इस पूरे मामले में लापरवाही के आरोप सामने आने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी बिसरख और एसीपी बिसरख को उनके पद से हटा दिया। यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़े…  सहारनपुर में पुलिस के गिरेबान पर हाथ डालने वाले युवक की निकली हेकड़ी! ‘कानून के सामने झुक मांगी माफी’

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल