Home » राष्ट्रीय » Operation Sindoor: पाक को घर में घुसकर मारा, एयर फोर्स चीफ बोले- ‘5 F-16 एयरक्राफ्ट जेट किए थे ध्वस्त…’

Operation Sindoor: पाक को घर में घुसकर मारा, एयर फोर्स चीफ बोले- ‘5 F-16 एयरक्राफ्ट जेट किए थे ध्वस्त…’

Operation Sindoor

Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना प्रमुख चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने आज शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस के तीन हैंगर पर भी अटैक किया था, जिसमें उसके लगभग 4-5 एयर क्राफ्ट हिट हुए। इसमें F-16 शामिल है क्योंकि वो हैंगर F-16 का था। जिसमें कुछ सर्विलांस विमान भी शामिल थे। पाकिस्तान अपने लोगों को जो कुछ भी बता रहा था उसे बताने दीजिए। उसे भी तो अपने लोगों को कुछ बताना होगा ना। 3-4 दिन तक चले इस ऑपरेशन में हमने टार्गेट पर बिल्कुल सटीक निशाना लगाया। 300 किलोमीटर तक हमारे एयरक्राफ्ट पाकिस्तान के अंदर तक गए और ऑपरेशन को अंजाम दिया।

दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत

Operation Sindoor: आगे वायुसेना प्रमुख ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों को एक स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। यह एक सबक है जो इतिहास में दर्ज किया जाएगा कि यह एक ऐसा युद्ध था जो एक बहुत ही स्पष्ट उद्देश्य के साथ शुरू हुआ था और इसे बिना बढ़ाए शीघ्रता से समाप्त कर दिया गया। हम देख रहे हैं कि दुनिया में क्या हो रहा है, जो दो युद्ध चल रहे हैं उन्हें समाप्त करने की कोई बात नहीं हो रही है, लेकिन हम उन्हें उस स्थिति तक पहुंचा सकते हैं जहां वे युद्धविराम की मांग करें, शत्रुता समाप्त करने की मांग करें। हमने एक राष्ट्र के रूप में उन शत्रुताओं को खत्म करने का निर्णय लिया क्योंकि हमारे अपने उद्देश्य पूरे हो गए हैं। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत है।

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमारे लंबी दूरी के एसएएम, जिन्हें हमने हाल ही में खरीदा था और जिनका संचालन शुरू किया था, हम उनके क्षेत्र में अंदर तक देख सकते थे। हम यह सुनिश्चित कर सकते थे कि वे एक निश्चित दूरी तक अपने क्षेत्र में भी ऑपरेशन न कर सकें।

आत्मनिर्भर भारत पर भी रखी राय

Operation Sindoor: आत्मनिर्भर भारत पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। तेजस को लेकर काम जारी है, लेकिन स्वदेशीकरण के साथ-साथ गैप को भरने के लिए विदेश से भी एयरक्राफ्ट को लेकर, जॉइंट प्रोडक्शन को लेकर भी काम चल रहा है। अंतरिक्ष क्षेत्र में भी हमने काफी महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। हमें फ्यूचर रेडी के लिए भी काम करना है, जो जारी है। हम विजन 2047 पर काम कर रहे हैं। हम आत्मनिरभर्ता की तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि अगर हम किसी पर निर्भर रहेंगे तो समय पर जो चाहिए वो हमें नहीं मिल पाएगा।

ये भी पढ़े… Asaduddin Owaisi: आई लव मोदी बोल सकते हैं, लेकिन I love Muhammad नहीं…’ बरेली हिंसा पर फूटा ओवैसी का गुस्सा !

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल