ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » Operation Sindoor: शांति का सम्मान… पर उकसावे पर करारा वार! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनाथ सिंह

Operation Sindoor: शांति का सम्मान… पर उकसावे पर करारा वार! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राजनाथ सिंह

Operation Sindoor

Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि भारत शांति और सद्भाव की भाषा न समझने वालों को करारा जवाब देना जानता है। वडोदरा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, क्षमता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, हम किसी को उकसाते नहीं हैं, लेकिन यदि कोई उकसाए तो उसे छोड़ा भी नहीं जाता। आज पूरी दुनिया भारतीय सैनिकों की क्षमता को स्वीकार कर रही है।

सरदार पटेल जैसा नेतृत्व आज भी प्रेरणा

राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति से की। उन्होंने कहा कि पटेल ने संवाद को प्राथमिकता दी, लेकिन जरूरत पड़ने पर साहसिक निर्णय लेने में कभी पीछे नहीं हटे जैसा हैदराबाद के भारत में विलय के समय देखा गया।कार्यक्रम ‘एकता मार्च’ के तहत आयोजित सरदार सभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि पटेल का राष्ट्र-निर्माण मॉडल आज भी देश की नीतियों के केंद्र में है।

Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर पर बोले

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का सपना और मजबूत हुआ है। अनुच्छेद 370 के निरसन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले ने जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह मुख्यधारा से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, “आज वैश्विक मंचों पर भारत की बात ध्यान से सुनी जाती है। 2014 में विश्व की 11वीं अर्थव्यवस्था रहा भारत आज चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही शीर्ष तीन में होगा।”

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर भारत

सरकार द्वारा रक्षा आधुनिकीकरण और मेक-इन-इंडिया पहल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है और मित्र देशों को सैन्य उपकरण निर्यात कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है। लक्ष्य है कि 2029 तक 3 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन और 50,000 करोड़ रुपये का निर्यात हासिल किया जाए।

Operation Sindoor: युवाओं से किया आग्रह

राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचारमुक्त शासन के लिए प्रतिबद्ध है। प्रस्तावित संविधान (130वां संशोधन) विधेयक 2025 का उद्देश्य उच्च पदों पर बैठे लोगों को ईमानदारी के उच्च मानक पर रखना है।उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए आगे आएं और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य में योगदान दें।

ये भी पढ़ें…Ajay Devgan: जानिए क्यों अजय देवगन की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने न आने की दी हिदायत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल