Ori drug case: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के करीबी ओरहान अवत्रमणि उर्फ़ ओरी का नाम 252 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले में सामने आया है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, ओरी को गुरुवार सुबह 10 बजे एंटी नारकोटिक्स सेल, घाटकोपर में पेश होने के लिए कहा गया है। फिलहाल पुलिस ने इससे ज़्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद ही ये साफ़ होगा कि इस मामले में ओरी की क्या भूमिका रही है और क्या वह आरोपी हैं या नहीं।
Ori drug case: जानिए ओरी के बारे में!
ओरी सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं और अक्सर बॉलीवुड स्टार्स व स्टारकिड्स के साथ दिखते हैं। हाल ही में वे आर्यन खान की वेब सीरीज Bads of Bollywood में भी नजर आए थे। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान से लेकर न्यासा देवगन तक, ओरी की दोस्ती इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों से है। एक इंटरव्यू में ‘कौन हैं ओरी’ सवाल पर उन्होंने खुद को गायक, गीतकार, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिस्ट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, शॉपिंग पर्सन और कभी-कभी फुटबॉल खिलाड़ी बताया था। उनका कहना था कि “ज़िंदगी सपने देखने और उन्हें हकीकत में बदलने का नाम है।”
वैष्णों देवी शराब विवाद भी रहा था चर्चा में
इससे पहले भी ओरी अपनी लाइफस्टाइल को लेकर विवादों में आ चुके हैं। मार्च में वे दोस्तों के साथ वैष्णों देवी गए थे, जहां होटल में शराब पार्टी करने का आरोप लगा था। कटरा व वैष्णों देवी क्षेत्र शराब फ्री ज़ोन होने के कारण पुलिस ने ओरी समेत 7 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब एक बार फिर वे 252 करोड़ की ड्रग तस्करी जांच के चलते सुर्खियों में हैं। आने वाले समय में पुलिस पूछताछ से इस केस का बड़ा खुलासा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ रणवीर सिंह की ‘Dhruandhar’ का धमाकेदार ट्रेलर, अर्जुन रामपाल का खौफनाक अवतार बना सरप्राइज पैकेज







