Pankaj Dheer Death: भारतीय टेलीविजन के स्वर्णिम युग का एक चमकता सितारा अब इस दुनिया में नहीं रहा। दरअसल, पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की प्रतिष्ठित भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले वरिष्ठ अभिनेता पंकज धीर का 14 अक्टूबर की रात निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंकज धीर कैंसर से पीड़ित थे जो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन लम्बी लड़ाई के बाद, उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली, जिससे फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
एक ऐसा किरदार, जो अमर हो गया
Pankaj Dheer Death: 1988 में बी.आर. चोपड़ा द्वारा निर्मित टीवी शो ‘महाभारत’ में पंकज धीर ने कर्ण का जो किरदार निभाया, वह दर्शकों के दिलों में आज भी जीवित है। उनकी गहरी आवाज़, भावनात्मक संवाद अदायगी और गंभीर व्यक्तित्व ने इस पात्र को कालजयी बना दिया। देश के कुछ हिस्सों में तो आज भी लोग उन्हें दानवीर कर्ण के रूप में सम्मानित करते हैं।
पंकज धीर ने महज टेलीविजन तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं। ‘बादशाह’, ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय सराहा गया। साथ ही, उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी दमदार भूमिकाएं निभाईं, जिससे उनका करियर बहुआयामी बना।
अंतिम संस्कार की रस्में आज 15 अक्टूबर को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट में संपन्न होंगी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अंतिम दर्शन के लिए कई नामी अभिनेता, निर्देशक और फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां पहुंच रही हैं।
ये भी पढ़े… UP News: लखनऊ में बोले सीएम योगी- ‘बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को यमराज से मिलवाएंगे…’