Patna News: रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र से शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में डेहरी नगर थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को एक लाख 32 हजार 850 रुपये नकद, काफी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ हैं।
गिरोह के निशाने पर अविवाहित पुरुष
मामले में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी अतुलेश झा ने बताया कि यह गिरोह राज्य से बाहर के अधिक उम्र वाले अविवाहित पुरुषों को निशाना बनाते थे। गिरोह के सभी सदस्य फर्जी शादी का नाटक कर पीड़ितों से नकदी और गहने ऐंठते थे और फिर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि 1 लाख 40 हजार रुपए लेकर कुछ लोग दूसरे प्रदेश के एक लड़के की शादी डेहरी की एक लड़की से कराने के नाम पर लेकर आए थे, लेकिन पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने एनिकट इलाके से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी अतुलेश झा के अनुसार पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही हैं और गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है।
Patna News: पांच गिरफ्तार, गहने व नगदी बरामद
एएसपी ने बताया कि जिले के अलग-अलग इलाकों से पुलिस को लगातार फर्जी शादी की शिकायतें मिल रही थी, जिसको देखते हुए अनुमंडल स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। छापेमारी के दौरान टीम ने इस गिरोह में शामिल जया कुमारी पटेल, रागिनी देवी उर्फ झुनी देवी, धर्मशिला देवी सहित पुरुष सदस्य अभिषेक पटेल एवं श्रवण कुमार को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से काफी संख्या में सोने चांदी के आभूषण भी मिले हैं। जिसमें खास तौर से मंगलसूत्र और पायल शामिल हैं।
Report By: दिवाकर तिवारी
ये भी पढ़े… मुजफ्फरपुर में हड़कंप: जिला कृषि अधिकारी 19 हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार







