ख़बर का असर

Home » धर्म » Paush Purnima 2026: नए साल की पहली पूर्णिमा पर करें ये उपाय, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Paush Purnima 2026: नए साल की पहली पूर्णिमा पर करें ये उपाय, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Paush Purnima 2026 हिंदू धर्म में अत्यंत पुण्यकारी मानी जाती है। इस दिन स्नान, दान और विशेष पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, Paush Purnima पर किए गए उपाय आर्थिक परेशानियों को दूर करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
पौष पूर्णिमा 2026 पर पवित्र नदी में स्नान और दान

Paush Purnima 2026: हर महीने कुछ ऐसे खास अवसर होते हैं, जब यदि आप विशेष उपाय करते हैं, तो आपके जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का आगमन होता है। नया साल शुरू होने वाला है और नए साल की शुरुआत में ही पौष पूर्णिमा पड़ने वाली है। 2 और 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन यदि आप ये कुछ कार्य करते हैं, तो यह आपके लिए शुभ साबित हो सकता है।

पौष पूर्णिमा पर स्नान और दान का पुण्य फल

बता दें कि पौष पूर्णिमा की शुरुआत 2 जनवरी की शाम से होगी और इसका व्रत भी 2 जनवरी को ही रखा जाएगा। वहीं, 3 जनवरी को स्नान और दान किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इस दिन आपको कौन-कौन से कार्य करने चाहिए।

Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा 2026 पर पवित्र नदी में स्नान और दान
पौष पूर्णिमा 2026 पर पवित्र नदी में स्नान और दान

पौष पूर्णिमा के दिन आप किसी भी पवित्र नदी के घाट पर जा सकते हैं। वहां स्नान करने के पश्चात जरूरतमंदों को दान करें। मान्यता है कि इस दिन दान करने से घर में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती और समृद्धि का वास बना रहता है। साथ ही, इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से आत्मा शुद्ध होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा में सूर्य-चंद्र पूजा का विशेष महत्व   

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्य देव की आराधना करें और शाम के समय चंद्र देव की पूजा करें। ऐसा करने से पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। यही नहीं, यदि आपकी कुंडली में सूर्य और चंद्र की स्थिति कमजोर है, तो वह भी मजबूत होती है और आत्मा व मन के बीच संतुलन बनता है।

पौष पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा से आर्थिक लाभ

पौष पूर्णिमा की शाम के समय माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करना बहुत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन ही माता लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं। इसलिए यदि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाए, तो घर में सुख-शांति बनी रहती है और आर्थिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है

Disclaimer: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां लोक मान्यताओं के आधार पर साझा की गई हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

ये भी पढ़े…माघ मेला 2026: माघ मेले में ये 5 दान बदल सकते हैं आपका भाग्य, श्रद्धा, स्नान और दान का महापर्व

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल