ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » Peshawar Attack 2025: पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर बड़ा आतंकी हमला, जोरदार धमाके और गोलीबारी

Peshawar Attack 2025: पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर बड़ा आतंकी हमला, जोरदार धमाके और गोलीबारी

Peshawar Attack 2025: पेशावर FC हेडक्वार्टर पर धमाके और गोलीबारी की घटना

Peshawar Attack 2025: पाकिस्तान के पेशावर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि यहां पर आतंकवादी हमला हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर में FC हेडक्वार्टर पर पाकिस्तानी फोर्स पर बड़ा हमला। दो ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी गई, जबकि गोलीबारी जारी है। पाकिस्तानी फोर्स पर सुसाइड बॉम्बिंग की संभावना है। पेशावर कैंट के अंदर हताहतों की जानकारी का इंतज़ार है। जानकारी के अनुसार एक विस्फोट मुख्य द्वार पर हुआ है, वही दूसरा मोटरसाइकिल स्टैंड पर बताया गया है। साथ ही आतंकवादियों का एफसी मुख्यालय के अंदर जाने का अनुमान है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है।

Peshawar Attack 2025: सैन्य छावनी के पास आतंकी घुसपैठ

 

 Peshawar Attack: पेशावर FC हेडक्वार्टर पर धमाके और गोलीबारी की घटना
पेशावर FC हेडक्वार्टर पर धमाके और गोलीबारी की घटना

 

बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला सैन्य छावनी के बहुत पास के क्षेत्र में हुआ है और इस इलाकों में काफी आबादी रहती है। साथ ही दो आतंकवादी मारे जा चुके है और पूरे इलाके को सुरक्षा बलों द्वारा घेर लिया गया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पेशावर कैपिटल सिटी पुलिस अधिकारी डॉ. मियां सईद अहमद का कहना है कि, “एफसी मुख्यालय पर हमला हो रहा है। हम लगातार हमले का जवाब दे रहे हैं और इलाके की घेराबंदी भी कर दी गई है है।”

आपको बता दें, पाकिस्तान में फेडरल कांस्टेबुलरी एक सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स है। हाल ही में आतंकवादी गतिविधियों के ज्यादातर मामले खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में ही देखने को मिल रहे है

Read More: India-Georgia Trade Expansion: वस्त्र और रेशम उत्पादों पर गहन चर्चा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल