PM Modi foreign visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से एक अहम तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरे में वे जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान जाएंगे। यह यात्रा भारत की कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक साझेदारियों को नई दिशा देने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग मजबूत करने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पहला पड़ाव: जॉर्डन, 75 साल के रिश्तों का उत्सव
प्रधानमंत्री मोदी जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर अम्मान पहुंचेंगे। इस दौरान भारत–जॉर्डन द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा, क्षेत्रीय हालात और आपसी हितों पर चर्चा और व्यापार, विकास और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह यात्रा भारत-जॉर्डन राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है और दोनों देशों के बीच सहयोग को नई ऊंचाई देने का अवसर प्रदान करेगी।
PM Modi foreign visit: इथियोपिया, अफ्रीका में नई मजबूती
जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर से इथियोपिया की राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह उनकी इथियोपिया की पहली यात्रा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी और इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली के बीच- द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा, विकास, निवेश और सहयोग के नए क्षेत्रों पर फोकस, ग्लोबल साउथ में साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह दौरा भारत–अफ्रीका संबंधों को नई ऊर्जा देगा।
अंतिम पड़ाव: ओमान, रणनीतिक साझेदारी पर फोकस
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 17 और 18 दिसंबर को ओमान जाएंगे। यह उनकी ओमान की दूसरी यात्रा होगी। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ होने वाली बैठकों में- व्यापार और निवेश,ऊर्जा और रक्षा सहयोग और सुरक्षा, तकनीक, कृषि और संस्कृति पर रहेगा । जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी। यह यात्रा भारत-ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है।
क्यों अहम है यह दौरा?
यह तीन देशों की यात्रा भारत की उस विदेश नीति को दर्शाती है, जिसमें- मध्य पूर्व और अफ्रीका में प्रभाव बढ़ाना,ग्लोबल साउथ के देशों के साथ साझेदारी व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा सहयोग को मजबूती जैसे लक्ष्य प्रमुख हैं।
ये भी खबरें पढ़े… मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली त्रासदी: पिता ने तीन बेटियों संग लगाई फांसी, चार की मौत







