Pm modi news: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर ऐसा स्वागत हुआ, जैसा पहले किसी भारतीय प्रधानमंत्री को अफ्रीका में शायद ही मिला हो। पीएम मोदी जैसे ही विमान से बाहर निकले, एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद स्थानीय महिला कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया। सबका ध्यान तब खिंच गया जब स्वागत नृत्य के बाद इन महिलाओं ने पीएम मोदी को विशेष आशीर्वाद और सम्मान देने के लिए जमीन पर लेटकर प्रणाम किया। जवाब में पीएम मोदी भी झुककर उनका अभिवादन स्वीकार करते दिखे। इस पूरे दृश्य की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हैं।
Pm modi news: जोहान्सबर्ग में होने जा रहा है G-20 Leaders’ Summit
आपको बता दें कि इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी जोहान्सबर्ग कर रहा है। लगातार चौथी बार G-20 समिट किसी विकासशील देश में आयोजित हो रहा है। समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भारत की ओर से कई वैश्विक मुद्दों पर अपनी स्पष्ट और प्रभावशाली दृष्टि दुनिया के सामने रखेंगे।
तीन बड़े सत्रों में पीएम मोदी का संबोधन
पहला सत्र: “Inclusive & Sustainable Growth” यह सत्र आर्थिक विकास, व्यापार की भूमिका, फाइनेंसिंग और कर्ज बोझ जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। दूसरा सत्र: “Resilient World”, इसमें आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा ट्रांज़िशन और वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर चर्चा होगी। तीसरा सत्र: “Future for All”, यह सत्र महत्वपूर्ण खनिज प्रबंधन, सम्मानजनक रोजगार और AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के जिम्मेदार उपयोग पर केंद्रित रहेगा।
यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, जानें आवेदन का प्रोसेस







