Pm modi news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 दिसंबर 2025 तक जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के महत्वपूर्ण दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह पूरी यात्रा भारत की कूटनीतिक सक्रियता और वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।
जॉर्डन दौरा: 15-16 दिसंबर
यात्रा की शुरुआत 15-16 दिसंबर को जॉर्डन से होगी। यह दौरा जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी यहां शाह अब्दुल्लाह से मुलाकात करेंगे और दोनों देश अपने 75 साल पुराने राजनयिक संबंधों की समीक्षा करेंगे। बातचीत में द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने, नए सहयोग के अवसरों को तलाशने और क्षेत्र में अमन, स्थिरता और सुरक्षा को लेकर साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया जाएगा।
Pm modi news: इथियोपिया दौरा: 16-17 दिसंबर
दूसरा पड़ाव 16-17 दिसंबर को इथियोपिया होगा। यह प्रधानमंत्री मोदी का इथियोपिया का पहला आधिकारिक दौरा है। वे प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली से मुलाकात करेंगे, जिसमें भारत–इथियोपिया के पारंपरिक संबंधों, विकास सहयोग, व्यापार, टेक्नोलॉजी और ग्लोबल साउथ में दोनों देशों की साझेदारी पर व्यापक चर्चा होगी। यह यात्रा दोनों देशों की दोस्ती और रणनीतिक तालमेल को और गहरा करने वाली मानी जा रही है।
Pm modi news: ओमान दौरा: 17-18 दिसंबर
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 17-18 दिसंबर को ओमान पहुंचेंगे। यह उनका ओमान का दूसरा दौरा है और यह यात्रा सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर हो रही है। भारत और ओमान के बीच सदियों पुराने संपर्क, मजबूत व्यापारिक रिश्ते और व्यापक रणनीतिक साझेदारी रही है। दोनों देश इस साल अपने राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे कर रहे हैं, जिसकी पृष्ठभूमि में यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस दौरान व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, सुरक्षा, कृषि, तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग जैसे सभी क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी दोनों नेता अपने विचार साझा करेंगे।
यात्रा का व्यापक महत्व
Pm modi news: तीन देशों की यह छोटी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण यात्रा भारत की पड़ोस और विस्तारित पड़ोस नीति को नई मजबूती देगी। पश्चिम एशिया और अफ्रीका के साथ भारत के संबंधों में यह दौरा एक बड़ा सकारात्मक संकेत माना जा रहा है और इससे भारत के कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक हितों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Modi Trump: मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत, व्यापार और रक्षा संबंधों पर हुई चर्चा







