PM Modi on Youth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स के रूप में शुरू हुआ परिवर्तन अब पूरी रफ्तार से ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत देश की युवा शक्ति है, जो भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में निर्णायक भूमिका निभा रही है।
युवाओं से गुलामी की मानसिकता त्यागने का आह्वान
प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी विरासत, आत्मविश्वास और मौलिक विचारों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि बिना आत्मगौरव और आत्मविश्वास के कोई भी देश विकसित नहीं हो सकता।
PM Modi on Youth: कंटेंट और क्रिएटिविटी में असीम संभावनाएं
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा संदेश में कहा कि बीते 11 वर्षों में देश के हर सेक्टर में नई संभावनाओं के द्वार खुले हैं। विशेष रूप से कंटेंट और क्रिएटिविटी जैसे क्षेत्रों में युवाओं के लिए अपार अवसर हैं, जहां भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का समन्वय किया जा सकता है।
रामायण-महाभारत से वैश्विक गेमिंग तक
प्रधानमंत्री ने कहा कि रामायण और महाभारत जैसी महान कथाएं आज डिजिटल प्लेटफॉर्म और गेमिंग इंडस्ट्री के माध्यम से पूरी दुनिया तक पहुंच सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत वैश्विक इनोवेशन की पहचान बन सकती है।यहां तक कि हमारे हनुमान जी ही पूरी दुनिया की गेमिंग को चला सकते हैं।
PM Modi on Youth: युवा शक्ति ही रिफॉर्म एक्सप्रेस का इंजन
पीएम मोदी ने कहा, “नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म्स अब रिफॉर्म एक्सप्रेस बन चुके हैं और इसके इंजन में हमारी युवा शक्ति है।” उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां युवाओं को सशक्त करने और उनके सामर्थ्य को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने पर केंद्रित हैं।
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के समापन सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान देशभर से आए लगभग तीन हजार युवा नेताओं और अंतरराष्ट्रीय प्रवासी समुदाय के युवा प्रतिनिधियों से संवाद किया गया।
2047 का लक्ष्य और युवाओं की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक की यात्रा भारत और युवाओं दोनों के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि युवाओं की सफलता ही भारत की सफलता होगी। उन्होंने संकल्प, आत्मविश्वास और गौरव के साथ आगे बढ़ते हुए गुलामी की मानसिकता को खत्म करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़े… क्या BJP छोड़ेंगे बृजभूषण शरण सिंह? 2029 चुनाव वाले बयान से मचा सियासी तूफान







