PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ संबोधन शुरू किया। उन्होंने देश और दुनिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सौहार्द, शांति और खुशहाली का प्रतीक है। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
25 दिसंबर का ऐतिहासिक महत्व, अटल–मालवीय–बिजली पासी को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर भारत के लिए प्रेरणादायक दिन है। इसी दिन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म हुआ था, साथ ही महाराजा बिजली पासी की जयंती भी है। उन्होंने कहा कि इन महापुरुषों ने राष्ट्र की एकता, अस्मिता और सुशासन की मजबूत नींव रखी, जिसे देश आज भी आगे बढ़ा रहा है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, आत्मसम्मान और राष्ट्रसेवा का प्रतीक
प्रधानमंत्री ने लखनऊ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया और कहा कि यह स्थल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने बताया कि जहां वर्षों तक कूड़े का पहाड़ था, वहां अब प्रेरणा का केंद्र खड़ा है। पीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम की सराहना करते हुए इसे सुशासन और संकल्प की मिसाल बताया।
आत्मनिर्भर भारत से डबल इंजन विकास तक, यूपी की बदली तस्वीर
पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए आज अनुच्छेद 370 हट चुका है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को सैचुरेशन के रूप में लागू किया गया है, जिससे करोड़ों गरीबों को घर, राशन, इलाज और सामाजिक सुरक्षा मिली है।
उन्होंने कहा कि अटल जी के सुशासन विजन को आगे बढ़ाते हुए यूपी आज डिफेंस कॉरिडोर, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, एक्सप्रेस-वे और पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। कार्यक्रम के अंत में पीएम ने महापुरुषों को ‘अमर रहे’ के नारों के साथ श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: चीन में भारतीय व्लॉगर के साथ हैरान कर देने वाला सलूक, 15 घंटे हिरासत में, भूख-प्यास में गुज़रा समय







