Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर 2025 को ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12:15 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों से संवाद भी करेंगे।
जानिए किसको समर्पित है वीर बाल दिवस
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, वीर बाल दिवस का उद्देश्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करना है। प्रधानमंत्री ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके त्याग से प्रेरणा मिलती रहे।
Pm Modi: देशभर में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार देशभर में कई गतिविधियों का आयोजन कर रही है। इनमें कथा वाचन, कविता पाठ, पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं शामिल हैं। ये कार्यक्रम स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल देखभाल संस्थानों और शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ ‘माई गव’ और ‘माई भारत’ पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।
बच्चों को मिलेगा PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ये पुरस्कार वीरता, कला-संस्कृति, पर्यावरण, सामाजिक सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए जाते हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बच्चों और युवाओं को संबोधित कर राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को रेखांकित करेंगे।







