PM MODI NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को अहमदाबाद और मुंबई के बीच बन रहे देश के पहले बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। यह पहली बार होगा जब पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट का ग्राउंड इंस्पेक्शन करेंगे। वे सूरत के अत्रोली में बन रहे सूरत स्टेशन पहुंचकर वहां के कामों की समीक्षा करेंगे। 508 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर के पहले चरण में सूरत-बिलिमोरा सेक्शन पर दिसंबर 2027 में ट्रायल रन की संभावना है।
दिन-रात चल रहा है अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
PM MODI NEWS: गुजरात में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर 24×7 काम जारी है। वडोदरा जिले में विश्वामित्री नदी पर बना 80 मीटर लंबा पुल पूरा हो चुका है। ये गुजरात में बनने वाले 21 पुलों में से 17वां पुल है जो तैयार हुआ है। पूरा कॉरिडोर 25 पुलों से होकर गुज़रेगा, जिनमें 21 गुजरात में और 4 महाराष्ट्र में हैं।
सुरंग निर्माण में मिली बड़ी सफलता
PM MODI NEWS: महाराष्ट्र में घनसोली और शिलफाटा के बीच 4.88 किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई का काम सितंबर में पूरा हुआ। इससे पहले जुलाई में समुद्र के नीचे 21 किलोमीटर लंबी सुरंग के 2.7 किमी हिस्से का निर्माण पूरा किया गया था। वहीं, बुलेट ट्रेन की पटरियां बिछाने, ओवरहेड वायरिंग और स्टेशन निर्माण का काम भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
अब तक 15 नदी पुल तैयार, 12 में से 5 स्टेशन बन चुके
PM MODI NEWS: रेल मंत्रालय के अनुसार, 15 नदी पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि चार और पुल अंतिम चरण में हैं। कुल 12 स्टेशनों में से 5 तैयार, जबकि 3 और स्टेशन लगभग पूरे हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि बीकेसी स्टेशन इंजीनियरिंग का एक “modern marvel” होगा, यह स्टेशन 32.5 मीटर जमीन के नीचे बनेगा और इसके ऊपर 95 मीटर ऊंची इमारत का निर्माण संभव होगा।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर की नई रफ्तार
PM MODI NEWS: अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारत की हाई-स्पीड रेल युग की शुरुआत है। अगर सब कुछ तय समय पर चला, तो 2027 में भारत के ट्रैक पर देश की पहली बुलेट ट्रेन दौड़ती नज़र आएगी।
यह भी पढ़ें: बम धमकी से मचा हड़कंप, दिल्ली ब्लास्ट के बाद इंडिगो, और एयर इंडिया एक्प्रेस पर खतरे का साया







