Home » राजनीति » राजनीति: ‘विदेश में भारत को बदनाम करना बनी आदत’ कोलंबिया में राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार

राजनीति: ‘विदेश में भारत को बदनाम करना बनी आदत’ कोलंबिया में राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार

Politics

राजनीति: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, आज शुक्रवार को बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, जो 140 साल पुरानी है, उस पर बीते 100 वर्षों से एक ही परिवार का वर्चस्व रहा है। त्रिवेदी ने राहुल गांधी के बयान को कांग्रेस के निरंतर पतन और सत्ता से दूर रहने की हताशा का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि विदेश की धरती से भारत के खिलाफ बयानबाजी करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है और यह कोई नई या चौंकाने वाली बात नहीं है।

भारत विरोधी बयान देने की लंबी लिस्ट

राजनीति: सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी की विदेशी यात्रा में भारत विरोधी बयान देना कोई नई बात नहीं है। पन्ने पलट कर देखा तो ये ना जाने कितनी बार विदेश में जाकर भारत विरोधी बयान दे चुके है। सितंबर 2017 से लेकर अक्टूबर 2025 के कोलंबिया में दिए भाषणों में उन्होंने ये सब किया है। एक भाषण करीब सौ साल पहले चांटम हाउस में महात्मा गांधी ने दिया था और दूसरा बयान 2023 में उसी चैंटम हाउस में राहुल गांधी के दिए भारत का विरोधी बयान को देख लीजिए। आज राहुल गांधी को भारत का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन नहीं दिखता।

राहुल से सावधान रहने की जरूरत

राजनीति: उन्होंने आगे कहा कि स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा भारत के तीव्र गति से आर्थिक प्रगति नहीं दिखती। राहुल गांधी को चैंटम हाउस ब्रिटेन की हालिया रिपोर्ट और वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट नहीं दिखता। यहां तक कि 2024 में ग्लोबल टाइम्स ने भारत के इकोनॉमिक रिफॉर्म की तारीफ नहीं दिखती। कांग्रेस में एक से एक बुद्धिमान लोग हैं, जो अपने-अपने विषयों के विशेषज्ञ हैं। उनको नहीं बुलाया जाता है और राहुल गांधी को उसमें क्यों बुलाया जाता है? पी चिदंबरम, जयराम रमेश, मनीष तिवारी जैसे अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ नहीं बुलाए जाते इनको क्यों बुलाया जाता? मेरा उन लोगों से सवाल है कि आपको उनमें क्या नजर आता है जो भाषण के लिए विदेशों में बुलाते हैं। वो जब बाहर जाते हैं तो कुछ लेकर आते हैं, जो उन्हें दिया जाता है वो एक खास विषय लेकर आते हैं। मैं देश से कहना चाहता हूं, ये भारत विरोधी शक्तियों के लंबरदार बन चुके हैं, उनसे खबरदार रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़े… Operation Sindoor: पाक को घर में घुसकर मारा, एयर फोर्स चीफ बोले- ‘5 F-16 एयरक्राफ्ट जेट किए थे ध्वस्त…’

1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल