Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अधिकारियों के काम की बारीकी से समीक्षा करने के लिए जाने जाते हैं। अगर किसी अफसर का काम उन्हें प्रभावित करता है, तो वे सिर्फ उसकी सराहना तक सीमित नहीं रहते, बल्कि उस पर भरोसा जताते हुए उसे नई और अहम जिम्मेदारी सौंप देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है, IPS नीरज पांडेय के साथ जिनके कंधों पर अब सरकार ने माघ मेला की जिम्मेदारी सौंप दी है।
क्यों मिली IPS नीरज को माघ मेला की जिम्मेदारी ?
Prayagraj News: दरअसल, महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। जिसके बाद सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए यूपी पुलिस की भूमिका की जमकर सराहना की गई। इसी दौरान एक नाम विशेष रूप से चर्चा में रहा आईपीएस नीरज पांडेय। जिन्होंने महाकुंभ में मॉनिटरिंग सेल की जिम्मेदारी संभालते हुए अपने अनुभव और दक्षता से बेहतर समन्वय और सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित किया। यहीं कारण है कि अब प्रशासन ने उन्हें माघ मेला 2026 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

माघ मेला 2026 की तैयारियां तेज़
Prayagraj News: आपको बता दें कि आगामी माघ मेला 2026 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। विभागों के बीच जिम्मेदारियों का बंटवारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आईपीएस नीरज पांडेय को मेले में पुलिस से जुड़े सभी कार्यों की प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों का कहना है कि माघ मेला 2026 की शुरुआत 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान से होगी, जबकि समापन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ किया जाएगा। इस अवधि में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर पुण्य स्नान के लिए पहुंचेंगे।







