ख़बर का असर

Home » Uncategorized » Prayagraj News: इंकार हुआ, इज़हार रुका… नहर किनारे जीवन झुका

Prayagraj News: इंकार हुआ, इज़हार रुका… नहर किनारे जीवन झुका

इंकार हुआ, इज़हार रुका… नहर किनारे जीवन झुका

Prayagraj News: प्रयागराज के सौरांव थाना क्षेत्र के पासियापुर गांव में दो साल से चल रहा प्रेम संबंध एक ऐसी त्रासदी में बदल गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 20 वर्षीय युवक अतुल कुमार ने प्रेमिका द्वारा घर से भागकर शादी करने से इंकार किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। सुबह नहर किनारे उसका शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया अतुल कुमार और 18 वर्षीय युवती अंशु के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के रिश्ते की जानकारी घरवालों तक पहुंच चुकी थी, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने शादी के लिए साफ मना कर दिया। इसके बाद भी दोनों चोरी-छुपे मिलते रहे और अपने रिश्ते को निभाते रहे। लेकिन 29 दिसंबर की रात यह रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया।

Prayagraj News: रात में मिलने पहुंचा प्रेमी, बोला मेरे साथ चलो वरना मैं मर जाऊंगा

दिल्ली रोड स्थित नहर पटरी के पास दोनों की मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान अतुल ने प्रेमिका से कहा कि वह उसके साथ घर छोड़कर भाग चलें और मंदिर में शादी कर लें। लड़की ने परिवार, समाज और जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए साफ इंकार कर दिया। इस पर अतुल भावुक हो गया। वह रोने लगा, वादा तोड़ने का आरोप लगाया और जान देने की धमकी तक दे डाली।लड़की के मुताबिक, उसने काफी समझाया, मगर अतुल अड़ गया। इसी तनाव के बीच वह वहां से चली गई, लेकिन दिल में डर बैठ गया।

Prayagraj News: प्रेमिका ने लगाई 80 कॉल, न मिला जवाब तो बढ़ी बेचैनी

घर पहुंचने के बाद भी लड़की का मन शांत नहीं हुआ। उसे लगातार अनहोनी की आशंका घेरने लगी। उसने रातभर अतुल के मोबाइल पर कॉल किए—एक–दो नहीं बल्कि लगभग 80 बार फोन मिलाया, लेकिन दूसरी तरफ से किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। पूरी रात करवटें बदलते बीत गईं, नींद की जगह डर और बेचैनी ने उसे जकड़ लिया।

तड़के 4 बजे पहुंची नहर किनारे… और जो देखा वो दिल दहला देने वाला था

सुबह होने से पहले ही लड़की चुपके से घर से निकली और नहर किनारे पहुंच गई। वहां पहुंचते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सामने पेड़ से अतुल लटका हुआ था। उसके दुपट्टे का सहारा बनाकर युवक ने अपनी जान दे दी थी। लड़की को उम्मीद थी कि शायद अभी जान बची हो। वह साहस जुटाकर पेड़ पर चढ़ गई, दुपट्टा खोला और शव नीचे गिर गया। जैसे ही शरीर जमीन पर गिरा, सच का एहसास होते ही वह जोर-जोर से रोने लगी।
काफी देर तक वह वहीं बैठकर फूट-फूटकर रोती रही, लेकिन समाज और पुलिस के डर से चुपचाप वहां से चली गई।

Prayagraj News: सुबह गांव वालों ने देखा शव, पुलिस पहुंची तो मोबाइल में मिला बड़ा सुराग

सुबह जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो नहर किनारे पड़े शव को देखकर दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक का मोबाइल खंगाला तो उसमें प्रेमिका के 80 मिस कॉल देखकर उन्हें मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लगा। इसके बाद पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पूछताछ में प्रेमिका ने कबूली पूरी कहानी, बोली मैं डर गई थी इसलिए घर भाग गई

पुलिस पूछताछ में लड़की ने पूरी घटना विस्तार से बताई। उसने कहा कि अतुल शादी को लेकर जिद कर रहा था। उसने साफ इंकार किया तो उसने जान देने की धमकी दी। जब फोन उठाया नहीं तो वह डर गई और सुबह नहर किनारे पहुंचकर उसकी लाश उतारी और रोते हुए वापिस घर चली गईइधर अतुल के भाई विशाल ने दावा किया कि जहां शव मिला, वहां किसी अज्ञात व्यक्ति की चप्पल भी पड़ी मिली। इससे शक गहरा गया कि उस रात वहां कोई तीसरा व्यक्ति भी मौजूद था। यह बात जांच को और पेचीदा बना रही है। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है।

Prayagraj News: गांव में मातम, परिवार पर टूटा पहाड़

अतुल के घर में कोहराम मचा हुआ है। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार वालों का कहना है कि लड़का कई दिनों से शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन हालात ने उसे तोड़ दिया। गांव के लोगों के मुताबिक अतुल शांत स्वभाव का और भावनात्मक लड़का था पुलिस की जांच जारी, हर पहलू खंगाल रही टीम पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। कॉल डिटेल्स, लोकेशन और सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि क्या यह आत्महत्या है या किसी और एंगल की भी गुंजाइश है।

ये भी पढ़े:इंदौर का जहरीला पानी कांड: दूषित पेयजल ने ली 15 जिंदगियां, सिस्टम की लापरवाही पर मचा घमासान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल