ख़बर का असर

Home » राजनीति » बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर बोले इमरान मसूद- ‘प्रियंका को PM बनाएं, देखें कैसे इंदिरा गांधी जैसा जवाब देंगी…’

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर बोले इमरान मसूद- ‘प्रियंका को PM बनाएं, देखें कैसे इंदिरा गांधी जैसा जवाब देंगी…’

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi: बांग्लादेश में हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। हिंदुओं की हत्या और उन पर हो रहे अत्याचार को लेकर सड़क से लेकर संसद तक का माहौल गर्म है। जहां एक और इस मामले पर मोदी सरकार अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष मोदी सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रही है। इस बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कहते हुए कहा कि क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री है? उन्हें एक बार प्रधानमंत्री देखिए फिर देखिए की वह इस मामले में किस तरह से इंदिरा गांधी की तरह जवाब देती है।

उनके नाम के पीछे गांधी

दरअसल, बांग्लादेश के छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद हुई हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी वाड्रा को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है। इमरान मसूद ने कहा कि क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री हैं? उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देखिए, फिर देखिए वह कैसे इंदिरा गांधी की तरह जवाब देती हैं। उनके नाम के पीछे गांधी है और वे इंदिरा गांधी की पोती हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाया था। उन्हें आगे लाकर देखिए।

Priyanka Gandhi: भाजपा पर पलटवार

आपको बता दें कि मसूद के बयान का मकसद भाजपा पर पलटवार करना था। भाजपा की तरफ से सवाल उठाया गया था कि प्रियंका गांधी गाजा संकट पर बोलती हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार पर चुप क्यों हैं। इस पर भाजपा नेता शाहजाद पूनावाला ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर किसी को विश्वास नहीं है। इमरान मसूद राहुल गांधी को हटाकर प्रियंका को लाने की बात कर रहे हैं। राहुल गांधी विदेश जाते हैं और भारत की सुपारी लेने का आरोप लगता है। वे लीडर ऑफ पलायन और लीडर ऑफ पर्यटन बन गए हैं। इमरान मसूद के बयान पर प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जनता की तरफ से लगातार मांग हो रही है कि प्रियंका आगे आएं। लेकिन अभी हमें असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, जो सीधे लोगों के जीवन से जुड़े हैं।

क्या बोली थी प्रियंका गांधी?

हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पड़ोसी देश में बढ़ती अल्पसंख्यक हिंसा पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति या पहचान के आधार पर हिंसा और हत्या किसी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार के साथ मिलकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

ये भी पढ़े… ‘मानवता पर कलंक…’ बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या को लेकर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल