Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने शुक्रवार को पी.ए.पी. ग्राउंड में एससी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की। इस अवसर पर राज्य के ढाई लाख से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई। सीएम मान ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाना है।”
बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम
सीएम ने मंच से बताया कि साल 2020-21 की तुलना में अब 2024-25 में छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 35% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “यह छात्रवृत्ति केवल आर्थिक मदद नहीं है, बल्कि बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का एक सशक्त माध्यम भी है। हमारा प्रयास है कि पैसों की कमी के कारण कोई भी बच्चा न तो शिक्षा से वंचित रहे और न ही अपने सपनों से।”
Punjab: अब आर्थिक तंगी शिक्षा में बाधा नहीं
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। सरकार का मकसद है कि जरूरतमंद बच्चे उच्च शिक्षा तक पहुँचें, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और समाज में सम्मानजनक स्थान बना सकें।
सीधे विद्यार्थियों के खाते में राशि
Punjab: इस योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही है। राज्य सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में एससी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिससे लाभार्थियों की संख्या में 35% तक की बढ़ोतरी हुई है। इस मौके पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर बलजीत कौर भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़े: पनामा नहर पर चीन को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने बंदरगाह संचालन की छूट को बताया असंवैधानिक







