Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को रोजगार क्रांति योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 505 मिनी-बस परमिट सौंपे। इस पहल का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र में बड़े खिलाड़ियों के एकाधिकार को खत्म कर आम युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है।
निःशुल्क और निष्पक्ष तरीके से सौंपे गए परमिट
मुख्यमंत्री मान ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि मार्च 2022 से अब तक परिवहन विभाग द्वारा 1,165 मिनी-बस परमिट स्वीकृत किए जा चुके हैं। आज दिए गए 505 परमिट आम परिवारों के युवाओं को बिना किसी शुल्क और पूरी पारदर्शिता के सौंपे गए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
Punjab News: परिवहन व्यवस्था को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने परमिट प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले से न सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि पेट्रोल पंप, बस संचालन और इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने स्कूल बस सेवाएं भी शुरू की हैं।
सड़क निर्माण और सरकारी नौकरियों पर भी जोर
सीएम मान ने बताया कि सरकार ने 19,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों समेत कुल 43,000 किलोमीटर सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य आवंटित किया है, जिसमें पांच साल तक रखरखाव की शर्त शामिल है। उन्होंने कहा कि अब तक 58,000 युवाओं को बिना भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद या सिफारिश के सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
Punjab News: परिवहन में एकाधिकार खत्म करने का दावा
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले मिनी-बस परमिट केवल सत्ताधारी दल के चहेतों को दिए जाते थे, जिससे यह व्यवसाय पारिवारिक धंधा बन गया था। उन्होंने कहा कि अब ईमानदार सरकार के चलते यह परंपरा टूट चुकी है और सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें…Cyber Crime: फर्जी शेयर मार्केट निवेश के नाम पर 5.6 करोड़ की ठगी, साइबर अपराधी गिरफ्तार







