Punjab news: केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना की जगह ‘विकसित भारत- जी राम जी बिल’ पेश किया है और इसे संसद के दोनों सदनों से पास करवा लिया है। इस बिल के खिलाफ पंजाब विधानसभा में विशेष सत्र बुलाने का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।
Punjab news: सीएम मान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि भाजपा सरकार मनरेगा में बदलाव करके गरीबों की आजीविका को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मनमानी के खिलाफ पंजाबियों की आवाज उठाने के लिए जनवरी के दूसरे सप्ताह में विशेष सत्र बुलाया जाएगा।
बिल को दोनों सदनों से मिली मंजूरी, विपक्ष का विरोध जारी
Punjab news: हालांकि विपक्ष ने विधेयक का जमकर विरोध किया। उन्होंने महात्मा गांधी का नाम हटाने और राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने का आरोप लगाया। इसके बावजूद संसद ने ‘विकसित भारत-गैरंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ बिल पास कर दिया, जो अब मनरेगा की जगह लेगा। इसके तहत ग्रामीणों को प्रति वर्ष 125 दिन का रोजगार गारंटी दी जाएगी। विपक्षी दलों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में पति की हत्या, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश







